IAS Officers Transfer In MP: मध्यप्रदेश में IAS अधिकारियों के तबादले

2803
Another IAS asked for VRS

IAS Officers Transfer In MP: मध्यप्रदेश में IAS अधिकारियों के तबादले

भोपाल: राज्य शासन ने आज IAS अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं।

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1997 बैच के अधिकारी मनीष सिंह को अब प्रमुख सचिव जल संसाधन विभाग बनाया गया है। 2005 बैच की अधिकारी श्रीमती जी भी रश्मि को सचिव कार्मिक सामान्य प्रशासन विभाग बनाया गया है।

संजय कुमार शुक्ला को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश जल निगम के अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निकुंज कुमार श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव राजस्व विभाग और राहत आयुक्त और पुनर्वास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गौतम सिंह अपर संचालक मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड को अपने वर्तमान कर्तव्य के साथ-साथ प्रबंध संचालक कृषि विपनान बोर्ड सह मंडी का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

निकुंज कुमार श्रीवास्तव के कार्यभार ग्रहण करने पर मनीष रस्तोगी प्रमुख सचिव राजस्व विभाग और राहत आयुक्त और पुनर्वास के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।