Gang of Thieves Nabbed : दिन में रैकी और रात में चोरी करने वाली गैंग पकड़ाई!

कई सूने घरों और मंदिरों में इस नकबजन गैंग ने चोरी की!

722

Gang of Thieves Nabbed : दिन में रैकी और रात में चोरी करने वाली गैंग पकड़ाई!

Indore : राजेंद्र नगर पुलिस ने सूने घरों में चोरी करने वाले शातिर नकबजन गिरोह को पकड़ा है। आरोपी दिन में रैकी करते थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते। ये बदमाश सूने घरों के अलावा मंदिरों को भी अपना निशाना बनाते थे। इन नकबजनों के पकड़े जाने से राजेंद्र नगर की 5 और राऊ थाने की एक नकबजनी की घटना का खुलासा हुआ।

ये बदमाश चोरी के रुपयों को घूमने-फिरने और मौज मस्ती पर खर्च करते थे। पुलिस ने शातिर नकबजनों की जिस गैंग को पकड़ा है, उससे राजेंद्र नगर इलाके की पांच 5 वारदातों का खुलासा हुआ। उन्होंने राऊ इलाके में भी एक वारदात की जिसका इनके पकड़े जाने से खुलासा हुआ। इनसे सोने, चांदी व सहित लाखों का माल बरामद किया गया।

राजेंद्र नगर थाने पर 19 जून को तपन पिता शिवनारायण पवार ने बताया था कि मेरे सूने मकान में ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की। इसमें एचपी कंपनी का लैपटॉप व 40 हजार रुपए नकद चुराकर ले गया। फरियादी की सूचना पर राजेंद्र नगर पर अपराध धारा 457, 380 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

घटना के बाद से ही पुलिस की टीम लगातार अज्ञात चोरों की तलाश करने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक लड़का लैपटॉप बेचने की फिराक में सिलिकॉन सिटी के गेट के पास खड़ा है। बताए गए स्थान पर दबिश देकर उस हुलिए के मुताबिक घेराबंदी कर उक्त लड़के को पकड़ा गया। जिसे पकड़ा गया उसका नाम गौरव पाटीदार बताया गया जिसने अपने दो अन्य नाबालिग साथियों के साथ चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।

पूछताछ के दौरान इस घटना के साथ राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की अन्य 5 चोरी व राऊ थाना क्षेत्र की एक चोरी करना स्वीकार किया। इन आरोपियों से सभी घटनाओं में चोरी गया सोने-चांदी के आभूषण सहित लगभग 3 लाख का मशरुका जब्त किया गया। आरोपी पहले दिन में रेकी करते थे, फिर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। वे अकसर सूने घरों और मंदिरों को निशाना बनाते थे।

WhatsApp Image 2023 07 06 at 20.33.41

अपराध और जब्त सामग्री

– 482 / 23 धारा 457, 380 भादवि में (1 सोने की चेन, 1 मंगलसूत्र, 1 सोने की अंगूठी, 1 सोने का सोने का सिक्का, 1 जोड़ी चांदी की पाजेब, 1 जोड़ी कान की झुमकी और 2 नग बिछुड़ी)

– 502 / 23 धारा 457, 380 भादवि में (1 सोने की चेन और 600 रुपए नकद)

– 480 / 23 धारा 457 380 भादवि में (एचपी कंपनी का लैपटॉप)

– 462 / 23 धारा 457, 380 भादवि में (5600 रुपए नकद)

– 536 / 23 धारा 457, 380 (4400 रुपए नकद)

पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल डिस्कवर को भी जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से अन्य वारदातों एवं उनके साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेंद्र नगर सतीश पटेल, उपनिरीक्षक तिलक करोले, सउनि महेश श्रीवास्तव, सउनि राजेंद्र सिंह चौहान, प्रआर चंद्रपाल यादव, प्रआर मनीष बामोर, प्रआर संजय चावड़ा, प्रआर सतीश भेनिया, आरक्षक अभिनव शर्मा, आरक्षक विलियम सिंह, आरक्षक संजय दांगी और प्रआर चालक लव कुश की भूमिका सराहनीय रही।