PM मोदी राजस्थान के वाशिंदों को एक और वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से साबरमती का तोहफा देंगे
गोपेंद्र नाथ भट्ट की विशेष रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार को राजस्थान के वाशिंदों को एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देंगे। प्रधान मंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्वाचन स्थल गोरखपुर से राजस्थान की दूसरी वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से साबरमती अहमदाबाद को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे।यह राजस्थान की दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी जोकि जोधपुर से साबरमती अहमदाबाद के मध्य संचालित होगी। इससे पहलें अभी अजमेर से दिल्ली वाया जयपुर वंदे भारत ट्रेन चल रही है।
इस ट्रेन की खास बात यह है कि ये देश की सबसे छोटी वंदे भारत ट्रेन में शामिल है यानि जयपुर समेत दूसरे राज्यों में दौड़ने वाली वंदे भारत रेल में 16 कोच है लेकिन इस ट्रेन में 8 कोच ही होंगे। हालाँकि यह रेल भी अजमेर-दिल्ली वंदे भारत की तरह सेमी हाई-स्पीड ट्रेन होगी।
शुक्रवार को ये ट्रेन दोपहर 3.30 बजे वंदेभारत जोधपुर जंक्शन से साबरमती के लिए रवाना होगी। आम लोगों के लिए यह ट्रेन 9 जुलाई से उपलब्ध होगी। गुजरात के लिए भी यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 30 सितंबर को गुजरात की राजधानी गांधीनगर से मुंबई के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया था।
जोधपुर से साबरमती वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के समय राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी समारोह में वर्चुअल ढंग माध्यम से शामिल होंगे। वहीं, जोधपुर स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, स्थानीय विधायक सूर्यकांता व्यास सहित अन्य नेता गण मौजूद रहेंगे।
शुक्रवार 7 जुलाई शुक्रवार को यह ट्रेन जोधपुर से दोपहर 03.30 बजे रवाना होकर रात 10.40 बजे साबरमती पहुंचेगी।
यह वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में मंगलवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन जोधपुर से साबरमती तक चलेगी।इस ट्रेन का ठहराव राजस्थान में ठहराव भगत की कोठी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन , फालना, जवाई बांध, आबूरोड, स्टेशनों पर रहेगा,वहीं गुजरात में इसका ढ़हराव पालनपुर और मेहसाणा स्टेशनों पर रहेगा ।
यह रेल अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन से जोधपुर के बीच की कुल 400 किमी की दूरी छह घंटे 10 मिनट में पूरी करेंगी।अभी अहमदाबाद से जोधपुर की दूसरी करीब आठ से नौ घंटे में पूरी होती है। वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का समय भी बचेगा. साथ ही वातानुकूलित कोच की सुविधाओं के कारण आरामदायक सफर कर पाएंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस ट्रेन का अहमदाबाद से जोधपुर का किराया चेयर कार के लिए 1,115 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,130 रुपये होगा।
*चार राज्यों के दौरें पर है प्रधानमंत्री*
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 7 और कल 8 जुलाई को देश के चार राज्यों छत्तीसगढ़, यूपी, तेलंगाना और राजस्थान के दौरे पर है । पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान 36 घंटे में 5 शहरों में करीब एक दर्जन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही पीएम इन चार राज्यों को 50 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लगभग 50 परियोजनाओं की सौगात देंगे। अपने दौरे में पीएम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, वाराणसी, तेलंगाना के वारंगल और राजस्थान के बीकानेर में जाएंगे। पीएम मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रात्रि प्रवास करेंगे।
पीएम मोदी सबसे पहले आज सुबह दिल्ली से रायपुर पहुँचें, जहां उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के विभिन्न छह लेन खंडों की आधारशिला शामिल है। मोदी ने सार्वजनिक सभा को भी सम्बोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाएंगे, जहां वह गीता प्रेस के ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह देश की तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।
गोरखपुर के बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। यहां वे कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिसमें पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सोननगर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की नई लाइन, NH56 (वाराणसी-जौनपुर) के 4 लेन चौड़ीकरण का भी लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पीएम मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के नवीनीकरण का शिलान्यास भी करेंगे।
*शनिवार तेलंगाना और राजस्थान के बीकानेर जाएंगे प्रधानमंत्री*
प्रधान मंत्री मोदी 8 जुलाई की सुबह को वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल के लिए रवाना होंगे। यहां वे नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के प्रमुख खंडों सहित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री एनएच-563 के करीमनगर-वारंगल खंड की फोर लेन की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद, वह वारंगल में एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेंगे।
शनिवार शाम खत्म होगा पीएम का दौरा
इसके बाद पीएम वारंगल से राजस्थान के बीकानेर जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे के विभिन्न खंडों को समर्पित करेंगे। वह ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर चरण- I के लिए अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन भी समर्पित करेंगे।
पीएम बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद वे बीकानेर में एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेंगे। इसी के साथ पीएम मोदी की दो दिन औरचार राज्यों की यात्रा समाप्त हो जाएगी।
बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी कार्यक्रम के अलावा नोरंगदेसर में एक जनसभा का आयोजन किया है.इसमें दो लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है।
केन्द्रीय संस्कृति संसदीय और क़ानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अपने संसदीय क्षेत्र बीकानेर में मोदी की यात्रा की तैयारियाँ करने में जुटे है। पूर्व मुख्य मंत्री वसुन्धरा राजे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ और अन्य नेता गण भी बीकानेर पहुँच रहें है।
——