कार्य में बरती लापरवाही तो होंगे अधिकारी दंडित- विधायक मकवाना

निर्माणाधीन डामरीकरण सड़क का विधायक ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारी और ठेकेदार को किया तलब

694

कार्य में बरती लापरवाही तो होंगे अधिकारी दंडित- विधायक मकवाना

Ratlam : रतलाम ग्रामीण विधानसभा में 4 करोड़ की लागत से बन रही डामर सड़क का औचक निरीक्षण करने विधायक दिलीप मकवाना मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मांग के अनुसार विधायक मकवाना के अथक प्रयासों से ग्राम भाटी बडोदिया से सरवनी जागीर वाया ग्राम धतुरिया तक डामर की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।विधायक मकवाना ने निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित किसानों की समस्याओं को भी सुना और निराकरण के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिए।इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की ठेकेदार ने पुलिया निर्माण में पुराने सीसी पाइप लगाए और मटेरियल की गुणवक्ता भी ठीक नही हैं। इस पर विभागीय अधिकारी एसडीओ पी.के. राय भी मौके पर उपस्थित किसानों के सवालों का जवाब नहीं दे पाए।

IMG 20230707 WA0070

विधायक मकवाना ने सम्बंधितो को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।निरीक्षण के दौरान मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, राजेश जाट,उपसरपंच अनोखीलाल जाट एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहें।