VIDEO: गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नया रूप, लोकनृत्य कलाकारों के साथ जमकर थिरके

999

VIDEO: गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नया रूप, लोकनृत्य कलाकारों के साथ जमकर थिरके

भोपाल: केंद्रीय नागरिक उड्डयन व स्टील मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज गुना में नया रूप देखने को मिला जब वे आदिवासी लोकनृत्य करते हुए आदिवासी कलाकारों के साथ जमकर थिरके।

इन दिनों वे अपने गृह ज़िला ग्वालियर-चम्बल के प्रवास में है। रोज़ाना विभिन्न समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लोगों से मिल उनकी समस्याएं सुन सम्बोधित कर रहे है।

आज केंद्रीय मंत्री गुना के बामौरी विधानसभा में आदिवासी समाज कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे तो उनका एक अलग रूप देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से देखा कि आदिवासी कलाकार अपने जनजाति का एक लोकनृत्य प्रदर्शित कर रहे थे तो उनका मनमोहक नृत्य व संगीत सुनकर खुद को रोक नहीं पाए और मंच से उतर कर उनके साथ नाचने लगे। यह देखकर कार्यक्रम में आदिवासी समाज के हज़ारों लोग मुस्कुराने लगे।

देखिए ट्वीट और वीडियो-

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार केंद्रीय मंत्री अपने व्यस्त मंत्रालय के काम काज से समय निकाल कर अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं व विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।