सेन्ट्रल जेल में कैदी पर हुआ जानलेवा हमला, घायल कैदी की स्थिति गंभीर
भोपाल: शहर के गांधीनगर थाना इलाके में स्थित सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी पर लोहे की पत्ती को घिसकर चाकूनुमा बनाए गए औजार से जानलेवा हमला करने का मामला किया गया है। यह हमला जेल में बंद दूसरे कैदी ने किया है। आरोपी ने फरियादी कैदी के चेहरे पर एक वार किया। वह दूसरा वार गले पर करने का प्रयास कर रहा था। तभी पीड़ित ने उसे पकड़ लिया और उसके अन्य साथियों ने बीच-बचाव करते हुए आरोपी का हथियार छीन लिया। मामले में फरियादी की ओर से गांधी नगर थाने में धारदार हथियार से हमला करने की एफआईआर दर्ज कराई गई है।
गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि वसी अली पुत्र अख्तर अली (30) भोपाल सेंट्रल जेल में स्थित विचाराधीन बंदी वार्ड नंबर 5 में है। गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे अपने वार्ड के बाहर टहल रहा था। तभी पड़ोसी वार्ड में बंद उज्जैन का रहने वाला वैभव पुत्र अशोक (24) उसके पास आया। आरोपी ने अचानक उसके चेहरे पर लोहे की पत्ती को घिसकर धार लगाए गए हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश दूसरा वार उसके गले पर करता इससे पहले ही उसे रोक लिया गया। जेल में मौजूद सीओ व स्टॉफ सहित वसी के साथियों ने आरोपी को पकड़कर अलग किया। उसके हथियार को भी छीन लिया। जेल में ही स्थित अस्पताल में वसी का इलाज किया गया। जिसके बाद में उसकी ओर से शिकायती आवेदन लेकर जेल प्रेहरी आकाश यादव थाने आया। आवेदन के आधार पर धारा 324,506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।