भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

471

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ आगामी दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में उन्होंने 13 खिलाड़ियों के साथ दो ट्रेवलिंग रिजर्व भी चुने हैं।

यह टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा और इसी सीरीज से भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमें अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण की शुरुआत करेगी। क्रैग ब्रैथवेट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी जारी रखेंगे, वहीं जर्मेन ब्लैकवुड को उप-कप्तान चुना गया है। इस स्क्वॉड में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी गई है, वहीं 30 वर्षीय हरफनमौला रहकीम कॉर्नवाल की भी 2021 के बाद टीम में वापसी हुई है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है, जबकि साथी बाएं हाथ के एलिक अथानाजे टीम में दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। नवंबर 2021 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल और बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन की भी टीम में वापसी हुई है।

बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि वह चोट के बाद रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं।

स्क्वॉड का ऐलान करते हुए मुख्य चयनकर्ता डॉ डेसमंड हेन्स ने कहा ‘बांग्लादेश के हालिया ‘ए’ टीम दौरे पर हम मैकेंजी और अथानाज की बैटिंग अप्रोच से बहुत प्रभावित हुए। ये दो युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अच्छे स्कोर बनाए और बहुत परिपक्वता के साथ खेले और हमारा मानना है कि वे एक अवसर के हकदार हैं।’

हम भारत के खिलाफ मोती के बिना खेलेंगे क्योंकि वह चोट के बाद रिहैब कर रहे हैं। ऐसे में स्पिन डिपार्टमेंट में वारिकन और कॉर्नवाल को मौका दिया गया है। वे दोनों पहले भी टेस्ट मैच स्तर पर खेल चुके हैं और अपना काम करने में सक्षम हैं।

हेन्स ने आगे कहा ‘हमारे कैंप में जेडन सील्स थे जिन्होंने सर्जरी के बाद तेजी से रिकवरी की है, हालांकि, हमें लगा कि वह अभी वापसी के लिए तैयार नहीं है, और हम इस स्तर पर उसे जोखिम में नहीं डालना चाहते। काइल मेयर्स पर भी विचार किया गया लेकिन निगल्स के चलते उन्हें नहीं चुना गया है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाज़, टेगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंज़ी, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जोमेल वारिकन,

ट्रैवलिंग रिजर्व: टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन

Sidhi Urination Incidence: बिना अपराध एक स्त्री को सजा ?