Cabinet Meeting With Tiffin Party: CM ने टिफिन पार्टी के साथ की केबिनेट मीटिंग
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में निवास कार्यालय समत्व भवन में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य मंत्री ने मंत्री गण और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित यह कैबिनेट टिफिन कैबिनेट के रूप में याद रखी जाएगी। मुख्यमंत्री स्वयं टिफिन लेकर आए थे और मंत्री भी अपने-अपने घर से अपने अपने क्षेत्र के व्यंजन के साथ टिफिन लेकर आए थे। बाद में मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने एक साथ बैठकर टिफिन पार्टी का आनंद लिया।
*वचन के तहत मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त 10 जुलाई को खातों में अंतरित होगी*
कैबिनेट मीटिंग के पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं इस महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के बैंक खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर करूंगा। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय के समत्व भवन में आयोजित राज्य मंत्री-परिषद की बैठक राष्ट्रगीत वंदे मातरम के गायन के साथ शुरू हुई।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर 1 बजे इंदौर से मैं लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से एक -एक हजार रूपए की राशि डालूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत यह दूसरी किश्त बहनों के खाते में डाली जा रही है, इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के संबंध में मंत्रीगण से चर्चा कर आवश्यक विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर मंत्री-परिषद के सदस्य और मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस उपस्थित थे।