Weather Update: हवाओं ने फिर रुख बदला,पूर्व से सीधे उत्तर की ओर चली हवाएं

MP में धूप छांव का खेल, कहीं भी अचानक तेज बारिश के आसार,हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में जोरदार बारिश की संभावना

608

Weather Update: हवाओं ने फिर रुख बदला,पूर्व से सीधे उत्तर की ओर चली हवाएं

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में अनेक स्थानों पर मौसम खुला और धूप छांव का रहेगा। लेकिन बादल छाए रहेंगे। दक्षिण पश्चिम भाग में अचानक बारिश की संभावना भी रहेगी।

मानसून एक बार फिर तितर-बितर हो गया है। हवाएं जो अब तक पूर्व से पश्चिम, पश्चिम से उत्तर और उत्तर से पूर्व की ओर गोलाकार चल रही थी वह अचानक पूर्व से उत्तर की ओर सीधी चल पड़ी है। इससे संभावित मानसून में फेरबदल होने की संभावना है।

हवाओं के बदले रुख से कश्मीर,हिमाचल प्रदेश, लद्दाख उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना बनेगी। इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली में भी मौसम बादल संग बारिश का रहेगा।

मध्य प्रदेश के दक्षिण – पश्चिम भाग में छत्तीसगढ़ से आ रहे मानसूनी बादलों का फायदा मिल सकता है। ज्यादातर हिस्सों में धूप छांव का खेल चलेगा और कहीं भी अचानक तेज बारिश के आसार भी बनेंगे।

पूर्वी मानसून से दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात और महाराष्ट्र को खासकर फायदा मिलेगा। दक्षिण के शेष राज्यों में सामान्य बारिश का असर रहेगा।