इमानदारी की मिसाल बने CTI यशवंत पावेचा

1598

इमानदारी की मिसाल बने CTI यशवंत पावेचा

Ratlam : जावरा के व्यवसाई सुनील संधवी अपने बेटी साक्षी को लेकर सूरत गए थे, जिनके वापस जावरा लौटते समय सफर के दौरान साक्षी का पर्स ट्रेन में ही छुट गया था।साक्षी के पर्स में महत्वपूर्ण कागजात तथा नकद राशि आदि थे।जिसे ट्रेन में चल रहें मुख्य टिकट निरीक्षक यशवंत पावेचा ने ईमानदारी का परिचय और कर्तव्य पालन करते हुए इस पर्स को साक्षी को सूचना देकर लौटा दिया।जो इमानदारी की मिसाल बना।साक्षी के पिता सुनील संघवी ने पावेचा को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया व उनकी प्रशंसा भी अपने परिवार और मित्रों से की।