VHP के पूर्व केंद्रीय सहमंत्री राजेश तिवारी BJP में शामिल,CM चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी ने दिलाई सदस्यता

761

VHP के पूर्व केंद्रीय सहमंत्री राजेश तिवारी BJP में शामिल,CM चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी ने दिलाई सदस्यता

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी के समक्ष सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री श्री राजेश तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने श्री राजेश तिवारी को अंगवस्त्र पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर पार्टी में स्वागत किया। मंच का संचालन पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी ने किया। इस अवसर पर विदिशा जिला अध्यक्ष डॉ. राकेश जादौन ने आभार प्रदर्शन किया।

IMG 20230710 WA0048

*राजेश तिवारी के रूप में आज पार्टी में हुआ शुभ प्रवेशः शिवराजसिंह चौहान*
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री राजेश तिवारी को भाजपा परिवार में शामिल होने पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी के लिए आज का दिन बड़ा सौभाग्यशाली है। सावन के पहले सोमवार को पार्टी में श्री राजेश तिवारी के रूप में शुभ प्रवेश हुआ है। उनका लंबा सामाजिक जीवन रहा है, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगल दल में काम करने के उनके लंबे अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगी। उनके परिश्रम और प्रभाव का लाभ भाजपा को मिलेगा ?

*राजेश तिवारी के भाजपा में शमिल होने से पार्टी को मिलेगी मजबूतीः विष्णुदत्त शर्मा*
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने श्री तिवारी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लेकर बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और सामाजिक क्षेत्र में लंबे समय तक काम करने वाले सामाजिक नेतृत्व के पुरोधा भाई श्री राजेश तिवारी ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। मैं भाजपा परिवार में आपका स्वागत करता हूं। उनके आने से भाजपा के काम को और मजबूती मिलेगी। पार्टी को उनके कौशल का लाभ मिलेगा, मैं पुनः उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

*पार्टी के संकल्पों ने किया प्रभावितः राजेश तिवारी*
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्री राजेश तिवारी ने कहा कि आज मैंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ली है। मैं बाल्यकाम से स्वयंसेवक रहते हुए सामाजिक क्षेत्रों में काम कर रहा हूं। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने, उस आंदोलन से मैं बचपन से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान मैंने देखा कि भाजपा सरकार ने इस काम को आगे बढ़ाते हुए भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण का सपना पूरा किया है। इससे प्रभावित होकर मैं भाजपा में आया हूं। प्रदेश भाजपा सरकार की लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा सहित अन्य जनहितैषी व सर्वहारा वर्ग के लिए शुरू की गई योजनाओं ने मुझे प्रभावित किया है।

इस अवसर पर गंजबासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, विदिशा जिला उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव, जिला महामंत्री श्री मुकेश तिवारी, जिला मंत्री श्री चंद्रशेखर दुबे, विधानसभा संयोजक श्री हरि सिंह सिकरवार, श्रीमती शशि यादव, श्री प्रेम नारायण विश्वकर्मा, श्री मनोज कटारे, श्री तीरथ सिंह दरबार, श्री कैलाश रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष श्री शनि भावसार, श्रीमती सरिता जैन, श्री जितेन्द्र मीणा सहित विदिशा जिले के पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।