MP में 1.25 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से CM चौहान ने 1-1 हजार रुपए की दूसरी किस्त ऑनलाइन ट्रांसफर की
इंदौर:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर से मध्यप्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1-1 हजार रुपए की दूसरी किस्त ऑनलाइन ट्रांसफर की। इस अवसर पर योजना के अंतर्गत विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के इंदौर पहुंचने पर शहरवासियों, विशेष रूप से लाड़ली बहनों ने अपने भैया का आत्मीय स्वागत किया। साथ ही मुख्यमंत्री जी ने सभी का अभिवादन स्वीकार कर उन पर पुष्पवर्षा की।
मुख्यमंत्री जी आज इंदौर से मध्यप्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली… pic.twitter.com/nOOSQh5AWW
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 10, 2023
मेरी लाड़ली बहनों आज मैं बहुत हर्षित और आनंदित हूँ।
वह शुभ घड़ी फिर आ गई, जब आपके इस भाई को आपके खाते में 'खुशियों की दूसरी किस्त' भेजने का सौभाग्य और सुख मिल रहा है।
मेरी बहनों, मुझे विश्वास है कि हर महीने की यह 10 तारीख आपके जीवन को नई आशा, नव आनंद और खुशियों से परिपूर्ण… pic.twitter.com/Od91GrpOtX
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 10, 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ में शामिल होने के पूर्व रोड शो किया। इस दौरान जगह-जगह नागरिकों, विशेषकर लाड़ली बहनों ने उत्साह के साथ पुष्प वर्षा कर अपने भैया का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
मैं शपथ लेती हूं….#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #लाड़ली_दिवस #लाड़ली_बहना_सेना pic.twitter.com/awWKleyDLJ
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 10, 2023
मुख्यमंत्री श्री@ChouhanShivraj ने इंदौर में आयोजित 'लाड़ली बहना सम्मेलन' में शामिल होने के पूर्व रोड शो किया। इस दौरान जगह-जगह नागरिकों, विशेषकर लाड़ली बहनों ने उत्साह के साथ पुष्प वर्षा कर अपने भैया का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री जी ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया।… pic.twitter.com/htCw21w4hD
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 10, 2023