4 Killed in Landslide : गंगोत्री राजमार्ग पर भूस्खलन, मरने वाले 4 इंदौर के!
भूस्खलन के बाद का VDO देखिए
Dehradun : उत्तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग पर गंगनानी में तीन वाहन पहाड़ से आए बोल्डर की चपेट में आकर नष्ट हो गए। इस घटना में चार लोगों की मौत हुई, जबकि 26 लोग किसी तरह बच सके। इनमें कुछ घायल हैं, जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। घटना सोमवार देर रात की है। अभी भी बचाव कार्य जारी है।
तीन मृतकों के शव निकाले जा सके हैं जबकि एक गाड़ी में ही फंसा था। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मारे गए सभी यात्री इंदौर के रहने वाले थे। वे उत्तराखंड की यात्रा पर निकले थे। उत्तरकाशी में बारिश की वजह से हालात बदतर बने हुए हैं। यहां बारिश लगातार जारी है। कई लोग वाहन खड़ा कर हाइवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
देखिए वीडियो-
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थयात्रियों से अपील की थी कि वे मौसम के बारे में अपडेट लेने के बाद ही यात्रा शुरू करें। राज्य में भारी से भारी बारिश के लिए मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। देहरादून, टिहरी, चमोली, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग में स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।
मलारी में ग्लेशियर फटने से एक पुल बह गया है, जिससे चमोली जिले में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले 10 गांवों का संपर्क टूट गया है। वहीं कोटद्वारा, बागेश्वर में भारी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर चला गया है।
उत्तरी राज्यों की हालत ख़राब
देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का तांडव जारी है। मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में इसका असर देखने को मिल रहा है। इन राज्यों में मौजूद कई नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के साथ-साथ 900 से अधिक सामान्य सड़कों को भी बंद कर दिया गया। इसके चलते अलग-अलग जगहों पर लोग फंसे हैं। उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे भी बंद है। इसके अलावा देश का सबसे बड़ा नेशनल हाईवे एनएच-44 भी बंद कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर में एनएच बंद होने के चलते अमरनाथ यात्रियों की भी यात्रा रोक दी गई है।
मृतकों और घायलों के नाम –
दर्दनाक हादसा: गंगोत्री धाम से लौट रहे भोपाल के तीर्थयात्री सहित MP के 4 श्रद्धालुओं की मौत