Mandsaur News: विश्व जनसंख्या दिवस पर सार्थक संस्था की सार्थक पहल, विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे रोपित किये
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सार्थक वेलफेयर संस्था ने वृक्षों की संख्या वृद्धि का संकल्प लेते हुए मंगलवार को प्रथम चरण में लगाए 21 विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे।
नगर के कर्मचारी कॉलोनी स्थित नर्मदा गार्डन परिसर में लगाये इन पौधों के सरंक्षण के लिए संकल्प भी लिया । वार्ड पार्षद के जन्मदिन पर यह पहल सार्थक संस्था माध्यम से हुई। इसके पूर्व सार्थक संस्था ने 1 जुलाई को वृद्धाश्रम में फलों के 100 पौधे लगाए।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष डॉ. उर्मिला तोमर ने पौधे रोपण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि तीसरे चरण में रिछालाल मुहा गांव के सरपंच की पहल पर गांव में लगभग 400 पौधे लगवाने में संस्था योगदान देगी। साथ ही कौन से पौधे कहां और कैसे लगाने हैं इसकी की योजना तैयार की है।
इस मौके पर पर्यावरण गीत सामुहिक रूप से प्रस्तुत किया। वरिष्ठ कवि साहित्यकार गोपाल बैरागी ने संबोधित करते हुए अपील की और कहा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन मे चार ऋण शास्त्रों में बताते हैं पर जिस अनुपात में जनसंख्या वृद्धि हो रही है उसकी तुलना में पेड़ पौधों की संख्या कम है। प्रत्येक बड़े और बच्चे को पौधे रोपण कर उसका संरक्षण भी करते हुए प्रकृति के प्रति यह पांचवे ऋण को पूर्ण करना चाहिए।
मंगलवार के आयोजन में सार्थक एन.जी.ओ के आव्हान पर नगर के लगभग 300 पर्यावरण प्रेमी जुटे, जिनमें 12 से अधिक विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य भी सम्मिलित थे, पेंशनर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य, हिंदी साहित्य परिषद जिला इकाई अध्यक्ष एवं सदस्य नरेंद्र भावसार, संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी, सार्थक संस्था के सदस्य, जन परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. घनश्याम बटवाल, दशपुर जागृति संगठन के श्री सत्येंद्र सिंह सोम कॉलेज प्राध्यापक डॉ उषा अग्रवाल, डॉ वीणासिंह, डॉ अलका अग्रवाल, पूर्व जज रघुवीर सिंह चूंडावत, पार्षद कमलेश सिसोदिया दीपक गाजवा गरिमा भाटी, ईश्वर सिंह वर्तिका पारीक, राजेश गुर्जर, श्रीमती चंदा अजय डांगी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी गुर्जर जिन्होंने अपने हाथ से वार्ड की पार्षद भारती पाटीदार के साथ सदैव ऑक्सीजन देने वाला पीपल का पौधा लगाया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, रेडक्रॉस सोसाइटी चैयरमेन प्रीतेश चावला, नगर पालिका उपाध्यक्ष नम्रता चावला, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ प्रांतीय संयोजक मदन लाल राठौर, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह मयंक मावर, नरेंद्र पाटीदार, शिवराज सिंह घटावदा, किरण मावर, निर्मला गुप्ता, बिंदु चंद्रे, सुशील भंडारी, लक्ष्मीनारायण देवड़ा, डॉ रमेश देवड़ा, नंदकिशोर राठौड़, शुभम जैन, राजू चावला, पुलकित पटवा, प्रमोद भट्ट, संजय भारती, प्रो. पी एल पाटीदार सहित गणमान्य जन भी उपस्थित रहे और सबने पौधे रोपित किये।
इस अवसर पर वन विभाग से उपस्थित श्री हिमांशु का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं उपस्थित को मार्गदर्शन में कहा कि आने वाली पीढ़ी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बने पेड़ पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त करे, पेड़ पौधे किस तरह लगाए जाते हैं, कैसे उनकी देखभाल की जाती है, यह समझाइश दी। यह बताया कि प्रकृति से हम ग्रहण करते हैं अवदान में कुछ देना सीखें। पौधों का लगाना श्रेष्ठ उपाय है। इस दृष्टि से उन्हें जोड़ते हुए वात्सल्य स्कूल के 80 बच्चों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की पौधे लगाए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पालिका परिषद ने संसाधन उपलब्ध करवाकर योगदान दिया।
नगर पालिका पार्षद एवं जिला योजना समिति सदस्य श्रीमती भारती धीरज पाटीदार ने कहा सभी विशिष्ट जनों ने उनके जन्मदिवस पर पौधे रोपण कर दिवस को स्मरणीय बनाया इसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
सार्थक वेलफेयर सोसायटी चैयरमेन डॉ उर्मिला सिंह तोमर ने कहा कि पार्षद श्रीमती भारती पाटीदार ने इस कार्य में योगदान देकर अपने जन्मदिवस को विशेष और सार्थक बनाया एवं समाज के लिए अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया।
सार्थक संस्था के सौरभसिंह तोमर एवं पुरषोत्तम भट्ट नेआभार व्यक्त किया।