देवर के कब्जे से वापस भूमि मिलने पर आदिवासी दिव्यांग भुलीबाई खुशी-खुशी लौटी अपने घर

801

देवर के कब्जे से वापस भूमि मिलने पर आदिवासी दिव्यांग भुलीबाई खुशी-खुशी लौटी अपने घर

Ratlam : जिले की एक दिव्यांग आदिवासी महिला अपना दुखड़ा लेकर कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में पहुंची थी और खुशी-खुशी अपने घर भी लौटी।जिले के आदिवासी बाहुल्य सैलाना विकासखंड के ग्राम चेनपुरा की 50 वर्षीय दिव्यांग आदिवासी महिला भूलीबाई झोड़िया जनसुनवाई में अपने हिस्से की 3 बीघा भूमि पर रिश्ते के देवर द्वारा कब्जे की शिकायत लेकर कलेक्टर से मिली।कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने अत्यंत गंभीरता के साथ संवेदनशीलता से महिला की शिकायत सुनी और तत्काल सैलाना एसडीएम मनीष जैन को निर्देशित किया कि महिला की भूमि पर उसको उसका कब्जा दिलवाया जाए।

WhatsApp Image 2023 07 11 at 10.18.54 PM 1

कलेक्टर ने दिव्यांग महिला से पूछा कि वह यहां तक कैसे आई है,महिला ने बताया कि मैं बस में सवार होकर आई हूं तब कलेक्टर ने जनसुनवाई में उपस्थित नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि वह अपने शासकीय वाहन में महिला भूलीबाई को सैलाना एसडीएम कार्यालय तक पहुंचाएं। और सैलाना एसडीएम को निर्देश दिए कि वह सैलाना से अपने शासकीय वाहन से भूलीबाई को उसके घर तक पहुंचाएं और उसको कब्जा दिलाने की कार्रवाई तत्काल करें।यही नहीं कलेक्टर सूर्यवंशी ने रतलाम से शासकीय वाहन में भूलीबाई के साथ एक महिला अधिकारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा को भी साथ भेजा।

कलेक्टर की कार्रवाई से प्रसन्न भूलीबाई मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सुशासन को ह्रदय से धन्यवाद देती हुई शासकीय वाहन में अपने घर की ओर रवाना हुई।