Amit Shah’s Meeting : MP में कोई बदलाव नहीं, अमित शाह ने 200 सीटों का लक्ष्य रख जीत की प्लानिंग, एग्जीक्यूशन के तरीके बताए!

प्रदेश के सातों रीजन की जिम्मेदारी बड़े नेताओं को, पार्टी प्रदेश में विजय संकल्प अभियान की शुरुआत करेगी

1745
Amit Shah. (File Photo: IANS)

Amit Shah’s Meeting : MP में कोई बदलाव नहीं, अमित शाह ने 200 सीटों का लक्ष्य रख जीत की प्लानिंग, एग्जीक्यूशन के तरीके बताए!

Bhopal : भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश राजनीति पिछले 48 घंटे से बहुत ज्यादा की गरमाई हुई थी। पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले नेता अमित शाह का अचानक भोपाल आना और चुनाव रणनीति को लेकर बैठक लेने को लेकर पार्टी के छोटे और बड़े सभी नेता असमंजस में थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अचानक ऐसी आपात स्थिति क्यों आ गई कि अमित शाह ने पार्टी के दिग्गज नेताओं की बैठक बुलाई!

आज रात 3 घंटे की बैठक की जो जानकारी रिसकर बाहर आई है, उसके मुताबिक इस बैठक में ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसके कयास लगाए जा रहे थे। बैठक ने उन सारे प्रयासों को किनारे कर दिया जिसकी आशंका थी। लगा था कि प्रदेश की भाजपा राजनीति में किसी बड़े बदलाव का संकेत मिलेगा। लेकिन, जानकारियां बताती है कि पार्टी की हाई पावर बैठक में कोई बदलाव नहीं हुआ। बताते हैं कि अमित शाह यह संदेश देने आए थे कि मध्य प्रदेश में चुनाव के नजरिए से कोई बदलाव नहीं होगा। देर रात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जानकारी दी कि प्रदेश में विजय संकल्प अभियान शुरू किया जाएगा और पार्टी इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगी।

बताते हैं कि पार्टी के चाणक्य नेता ने कहा कि पार्टी की जो टीम काम कर रही है, वही चुनाव तक काम करेगी। लेकिन, ज्यादा मुस्तैदी और जिम्मेदारी के साथ। इसके अलावा बैठक में नेताओं को चुनाव की जिम्मेदारियों का बंटवारा करने के लिए भी नेताओं का चयन किया गया। उन्हें प्रदेश के अलग-अलग रीजन बांटे गए हैं।

मध्य प्रदेश के 7 रीजन (निमाड़, मालवा, विंध्य, महाकौशल, चंबल-ग्वालियर, बुंदेलखंड और भोपाल-नर्मदापुरम) के प्रभारी बनाए जा रहे है। बड़े नेताओं को एक-एक रीजन की जिम्मेदारी दी जाएगी। उनके साथ काम करने वालों की भी एक टीम बनेगी। हर रीजन का प्रवक्ता भी तय किया जाएगा। ये प्रवक्ता प्रदेश से बाहर के अनुभवी नेता होंगे, जिन्हें पार्टी की रीति-नीति की जानकारी है। आशय यह है कि पार्टी ने बिना संगठन या सत्ता में बदलाव किए, इसी संगठन पर अपना विश्वास जताया और उन्हें यह चुनौती दी, कि उन्हें विधानसभा चुनाव जीतकर दिखाना है।

जीत के लिए प्लानिंग और एग्जीक्यूशन के तरीके
मंगलवार को देर रात तक प्रदेश भाजपा कार्यालय में मध्यप्रदेश से जुड़े राष्ट्रीय पदाधिकारियों, कोर कमेटी के सदस्यों और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में साफ कर दिया कि इस बार चुनाव में किसी तरह की गलती नहीं होना चाहिए। पार्टी नेताओं को प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव की चुनावी भूमिका से अवगत कराते हुए कहा कि पार्टी को आगामी चुनाव में जीत, जीत और जीत चाहिए। इसके लिए संगठनात्मक कार्यक्रम के साथ केंद्र और राज्य सरकार के काम लोगों को बताएं।

भाजपा मध्यप्रदेश में 200 से अधिक सीटों पर विजय के लिए प्लान तैयार कर उस पर अमल के लिए जुट गई। इसके लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी और चुनाव सह प्रभारी नियुक्त होने के बाद बैठक के लिए भोपाल पहुंचे शाह ने प्रदेश में सरकार और संगठन की कमजोरियों की ओर भी इशारा कर उसे ठीक करने के लिए कहा। इस बैठक के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव सोमवार को ही भोपाल आ गए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में चल रही इस बैठक में चुनाव कार्यक्रमों पर चर्चा करने के साथ सरकार की भावी योजनाओं और उस पर एक्शन की चर्चा की गई। बीजेपी के पास प्रदेश की हर विधानसभा का फीडबैक भी है। इसलिए इस पर भी निर्देश दिए गए।

बैठक में नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, सहित कोर कमिटी के सदस्य मौजूद थे।