IAS Officers Transfer: 6 जिलों के कलेक्टर और 2 कमिश्नर बदले गए

5710
Major Administrative Reshuffle

IAS Officers Transfer: 6 जिलों के कलेक्टर और 2 कमिश्नर बदले गए

जयपुर: राजस्थान सरकार ने कल देर रात 39 IAS अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इस सूची में 6 कलेक्टरों के साथ ही दो कमिश्नर के तबादले भी किए गए हैं।
गुरुवार मध्यरात्रि को जारी हुई 39 IAS की तबादला सूची में गौरव गोयल को DIPR का नया सचिव बनाया गया है.
वे सीएम सचिव के पद के साथ साथ यह जिम्मेदारी भी संभालेंगे. महेशचंद्र शर्मा का दो माह में ही LSG सचिव पद से देवस्थान विभाग सचिव पद पर तबादला किया गया है तो वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति और विदेश अध्ययन करके लौटे कुल पांच APO IAS को पोस्टिंग दी गई है.

यहां देखिए पूरी तबादला सूची

F08FXnlXwAAw1EIF08FXnhX0AEQOwjF08FXniX0AILqH3