चौंका देने वाला मामला : बच्चे की पलकों में जुंओं ने बनाया बसेरा, डॉक्टरों के उड़ गए होश

2008

चौंका देने वाला मामला : बच्चे की पलकों में जुंओं ने बनाया बसेरा, डॉक्टरों के उड़ गए होश

क्या आप ये यकीन करेंगे कि एक बच्चे की आंखों में जुओं ने अपना घर बना रखा था चीन से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यह एक छोटे बच्चे की पलकों में जुंओं में अपना घर बसा रखा था. डॉक्टर ने जब बच्चे को देखा तो हैरान हो गए. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, 3 साल के एक बच्चे के हफ्ते भर से आंखों के आसपास तेज खुजली, सूजन और असामान्य स्राव के साथ-साथ रेडनेस की शिकायत थी.

बच्चे के माता-पिता उसे एक नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की पलकों में कई सारे जूँ और उसके अंडे चिपके हुए थे.

download 1 2

यह दुर्लभ मामला अमेरिकन जर्नल ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी केस रिपोर्ट्स के संस्करण में प्रकाशित हुआ था. इसके अनुसार, नेत्र परीक्षण में बहुत सारी छोटी लीखें और भूरे रंग के द्रव दाहिनी आंख की ऊपरी पलकों की जड़ से मजबूती से चिपके हुए थे. यह परजीवी दृष्टि की हानि के बिना, पलकों पर रेंग रहे थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ परजीवियों और लीखों को माइक्रोस्कोप के द्वारा देखा गया और उनकी पहचान सिर की जूं की तरह की गई.

रेत में खेलता था बच्चा
जानकारी के अनुसार, चीन के झेंग्झौ का रहने वाला यह बच्चा रेत में खेलता और अक्सर अपनी आंखों को गंदे हाथों से रगड़ता था. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि बच्चे की दृष्टि परजीवियों से प्रभावित नहीं हुई. डॉक्टरों ने बच्चे की पहकों से जब कीड़े और उनके अंडे हटा दिए तो इसके लक्षण भी पूरी तरह ठीक हो गए. बाद में डॉक्टर ने बच्चे को मलहम और आईड्रॉप दी.

मेयो क्लिनिक के अनुसार, जूं छोटे पंखरहित कीट होते हैं जो मानव के खून का भोजन करते हैं. जूं एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क के माध्यम से फैलते हैं. अगर सही तरीके से उपचार नहीं किया जाता है, तो जूं की समस्या बार-बार हो सकती है. {saanketik tasveer}

आपकी एड़ी में दर्द है, जानें इसके कारण और उपचार