Chatarpur News: 7 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

495

Chatarpur News: 7 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

छतरपुर: छतरपुर SP अमित सांघी ने फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है। उन्होंने 7 फरार आरोपियों को पकड़वाने या सूचना देने के संबंध में नगद पुरस्कार घोषित किया है।

● यह हैं आरोपी..

फरार आरोपी लखन पिता झल्लू आदिवासी निवासी ठर्रीपुरवा, जूजन उर्फ माया पति अमर सिंह यादव, भूरा उर्फ देवी सिंह पिता अमर सिंह यादव, विक्रम पिता अमर सिंह यादव तीनों निवासी ग्राम पाली बक्स्वाहा, गोलू उर्फ सुम्मेर सिंह पिता अमर सिंह यादव, प्रतिपाल पिता नन्नेलाल यादव दोनों निवासी ग्राम कैरो पर 2-2 हजार रुपये और करन पिता छत्रसाल बसोर उम्र 20 साल निवासी टौरिया मोहल्ला छतरपुर पर 3 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है।