Expensive Tomato Controversy : टमाटर ने जोड़ी तोड़ी, फिर उसी ने जोड़ी बनाई!

महंगे टमाटर और पति-पत्नी में हुए विवाद की दिलचस्प कहानी!

753

Expensive Tomato Controversy : टमाटर ने जोड़ी तोड़ी, फिर उसी ने जोड़ी बनाई!

Shahdol : पति ने जब बिना पूछे महंगे टमाटर सब्जी में डाले तो नाराज होकर पत्नी बेटी को लेकर घर छोड़कर चली गई थी। लेकिन, पुलिस ने पहल की तो दोनों का रिश्ता एक बार फिर जुड़ गया। पति ने वापस लौट कर आई पत्नी को टमाटर गिफ्ट करके वादा किया कि अब वो बिना पूछे कभी सब्जी में टमाटर नहीं डालेगा।

पति-पत्नी के बीच टमाटर के कारण पारिवारिक झगड़े और पत्नी के रूठ कर मायके चले जाने का ये मामला शहडोल के धनपुरी थाने के बेमहौरि गांव का था। यहां रहने वाले संजय बर्मन एक छोटा सा ढाबा और टिफिन सेंटर चलाते हैं। बीते दिनों उन्होंने महंगे टमाटर पत्नी आरती से बिना पूछे सब्जी में डाल दिए।

महंगे टमाटर सब्जी में डालने से पहले संजय और आरती के बीच विवाद हुआ और फिर आरती बेटी को लेकर घर से चली गई। टमाटर के कारण पति-पत्नी के रिश्ते में आई दरार का ये मामला तब सुर्खियों में आ गया था जब पत्नी आरती को ढूंढने की गुहार लगाते हुए पति संजय पुलिस थाने पहुंचा। मामला सामने आया तो पुलिस भी हरकत में आई और आरती से संपर्क किया। उसकी काउंसलिंग की गई और फिर पुलिस ने पति पत्नी को समझाइश देकर एक बार फिर से टूटे हुए रिश्ते को जोड़कर एक नई जिंदगी जीने के लिए प्रेरित किया।

पत्नी आरती ने पुलिस की बात मान ली और पति संजय के साथ रहने के लिए तैयार हो गई। आरती की रजामंदी के बाद पति संजय ने पत्नी आरती को टमाटर गिफ्ट कर ये वादा किया है कि वो अब बिना पूछे कभी भी सब्जी में टमाटर नहीं डालेगा। इसके बाद आरती और संजय अपनी मासूम बेटी को साथ लेकर खुशी खुशी अपने घर रवाना हो गए।