Book Issue : हिंदू विरोधी टिप्पणी पर सलमान खुर्शीद के घर में तोड़फोड़, आगजनी

763

Nainital : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद की किताब Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times में छपे कथित हिंदू विरोधी लेख से उपजे विवाद के बाद उनके नैनीताल के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई। आगजनी करने वाले नारेबाजी कर रहे थे। BJP ने पिछले दिनों कहा कि कांग्रेस नेताओं में हिंदुत्व (Hindutva) के प्रति घृणित भावना है और इसके लिए उन्हें गांधी परिवार से समर्थन मिलता है।

सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या : नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ (Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times) में कथित रूप से हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों बोको हरम (Boko Haram) और आईएसआईएस (ISIS) से की है। इसके बाद से ही सलमान खुर्शीद निशाने पर हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने तो विधि विशेषज्ञों की सलाह के बाद इस किताब पर प्रतिबंध (Book Ban) लगाने की घोषणा की है।   इस घटना के बाद सलमान खुर्शीद ने फेसबुक पर लिखा ‘क्या मैं अब भी गलत हूं?’ वहीं कुमांऊ के DIG नीलेश आनंद ने कहा कि इस मामले में राकेश कपिल और 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपना बचाव करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि मैंने इन लोगों को आतंकवादी नहीं कहा! मैंने सिर्फ यह कहा है कि ये लोग धर्म को विकृत करने में एक जैसे हैं। हिंदुत्व ने सनातन धर्म और हिंदू मत को किनारे लगा दिया तथा इन्होंने बोको हरम तथा ऐसे दूसरे संगठनों की तरह आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं किसी दूसरे को ऐसा नहीं पाता, जिनके समान ये लोग हैं। मैंने कहा है कि ये उनकी बोको हरम जैसे संगठन की तरह हैं और इनका हिंदू धर्म से कोई लेना देना नहीं है। हिंदुत्व को जिस तरह से इसके मानने वालों ने आगे बढ़ाया है, उससे धर्म विकृत हो रहा है!