Suicide Due to Moneylenders : सूदखोरों से परेशान हम्माल ने ख़ुदकुशी की, कारोबारी को भी धमकाया!

भोपाल के बाद इंदौर में भी सूदखोरों के कारण ऐसी घटना!

557
Sucide :
Sucide :

Suicide Due to Moneylenders : सूदखोरों से परेशान हम्माल ने ख़ुदकुशी की, कारोबारी को भी धमकाया!

Indore : सूदखोरों की धमकियों से परेशान होकर भोपाल में एक पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली। मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी हैं। ऐसी ही एक घटना इंदौर में भी हुई जब एक हम्माल ने सूदखोरों के कारण आत्महत्या कर ली। एक और मामले में सूदखोर ने एक कारोबारी को फोन पर धमकाया कि उनके पिता ने जो पैसे लिए हैं, वो लौटाए।

रावजी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले हम्माल ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। अनाज मंडी में हम्माली करने वाला प्रमोद साहू रात में मंडी से घर आया और बाथरूम में चला गया। वहां उल्टियां होने पर पत्नी और बेटी ने पूछा तो उसने जहर खाने की बात कही। तत्काल उसे बड़े अस्पताल ले गए जहां देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम प्रमोद पिता रामचंद्र साहू (42 साल) है। गुरुवार रात एमवाय अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे थे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हम्माल के बेटे दीपक ने बताया कि पिता अनाज मंडी में पिछले 10 सालों से हम्माली का काम करते हैं। वे रात करीब 9 बजे घर आए और सीधे बाथरूम में चले गए। वहां अपने ऊपर पानी की बाल्टियां डालने लगे, इसके बाद उन्हें उल्टियां हुई। उन्होंने बताया कि जहर खा लिया है। मंडी में मुनीम और सेठ से भी कहासुनी हुई है। कुछ सूदखोर ब्याज के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं।

दीपक ने बताया कि लॉक डाउन के पहले पिता ने छोटे भाई भावेश की फीस भरने के लिए सूदखोरों से रुपए ब्याज पर लिए थे। लॉक डाउन में ठीक से रुपए नहीं चुका पाए तो सूदखोर दबाव बना रहे थे। धीरे-धीरे करके पिता उन्हें रुपए दे रहे थे। सूदखोर मंडी तक भी पहुंच जाते थे। कुछ दिन पहले दीपक को डायरी में पिता ने 6 लोगों के नाम के साथ यह बताया था कि पूरा रुपए देने के बाद भी सूदखोर और रुपए मांग रहे हैं। रावजी बाजार पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

सूदखोर ने कारोबारी को धमकाया
भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक कारोबारी को अगवा करके जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। फरियादी क्षितिज पिता सुनील केडिया निवासी स्कीम नंबर 140 कनाडिया ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उद्योग नगर पालदा में उसका व्यवसाय है। उसने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर एक फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को एयू स्मॉल फाइनेंस का बताते हुए कहा कि तेरे पिता ने पैसे लिए हैं, उनसे बात करा।

इस पर मैंने कहा पिता ने किस बैंक से पैसे लिए उसकी डिटेल हमें भेज दो, तब उसने धमकी देते हुए कहा कि यदि तूने मुझे रुपए नहीं दिए तो मैं तुम्हारे सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को फोन करके तुम्हारी छवि खराब कर दूंगा। फरियादी क्षितिज केडिया ने बताया कि उक्त मोबाइल धारक आरोपी ने मेरे दोस्तों को भी फोन लगाकर मेरी छवि धूमिल की और मुझे धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो तुझे घर से उठा लूंगा। भंवरकुआं पुलिस ने मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 384 और 507 का प्रकरण दर्ज किया है।