Seoni News: पुल पार कर रही दो छात्राएं नदी में गिरी,लोगों ने एक को निकाला दूसरे की तलाश जारी

तेज बारिश से उफनते नाले में पैर फिसला, लखनवाड़ा पुलिस भी तलाश में जुटी।

606

Seoni News: पुल पार कर रही दो छात्राएं नदी में गिरी,  लोगों ने एक को निकाला दूसरे की तलाश जारी

सिवनी:वैनगंगा नदी का पुल पार करते हुए दो लड़की वहीं ग्राम संगैई से सरगापुर मार्ग पर रितु और साक्षी नाम की दो लड़की पुल पार करते समय बह गई।शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में अध्ययनरत कक्षा 12वीं की छात्रा तेज वर्षा से उफनते नाले में पैर फिसलने से बह गई। मौके पर एसडीइआरएफ की टीम व लखनवाड़ा पुलिस शनिवार सुबह से वैनगंगा नदी में बही छात्रा को तलाशने में जुट गई हैं।    रितु को तुरंत निकाल लिया गया, लेकिन साक्षी तेज बहाव के कारण बह गई।  सिवनी के उत्कृष्ट स्कूल के 12वीं की छात्रा है।

15 07 2023 seoni15

पूरा मामला सिवनी के पास ग्राम संगैई से सरगापुर मार्ग पर वैनगंगा नदी के पुल पर ग्राम सरगापुर की दो बेटी साक्षी पिता दीपक सनोदिया और ऋतु पिता रामू सनोदिय रात्रि 8.30 बजे नदी पार करते समय बहाव में बह गई जिस पर ऋतु सनोदिय को उपस्थित व्यक्तियों द्वारा निकाल लिया गया, किन्तु साक्षी सनोदिया पिता दीपक सनोदिया नदी के बहाब में बह गई जो अभी लापता है। दोनों बेटी गवर्मेंट उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी की 12वीं क्लास की छात्रा है।एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर जांच में जुटी।

सागर में रातभर मुसलाधार बारिश, कई जगहों पर जलभराव