कलेक्टर की उपस्थिति में देर रात तक चला टीकाकरण, ANM सस्पेंड, बाकी स्टाफ को नोटिस

839

छतरपुर: कलेक्टर छतरपुर शीलेन्द्र सिंह सोमवार को जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण के क्रम में छतरपुर तहसील के ग्राम धमौरा एवं महेबा पहुंचे। महेबा में मौके पर टीकाकरण होते नही पाया गया एवं केंद्र समय से पहले केंद्र एवं टीकाकरण करना बंद कर दिया गया।

*●ANM को निलंबित बाकी को कारण बताओ नोटिस..*

जहां कलेक्टर ने कोविड टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे लापरवाही बरतने पर मौके पर ही ANM श्रीमती राजेन्द्र कुमारी श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए एवं सभी संबंधित को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।

*●200 डोज का लक्ष्य लगे महज 8 आज ही लक्ष्य पूरा करने के निर्देश..*

महेबा में 200 डोज लगाने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन टीम के द्वारा केवल 8 का ही टीकाकरण किया गया था और टीकाकरण बंद करने के संबंध में किसी भी अधिकारी को सूचना नही दी गई। कलेक्टर श्री सिंह ने पूरी टीम पटवारी, आरआई, MPW, CHO, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। इस दौरान SDM यू.सी. मेहरा द्वारा मौके से पंचनामा बनाया गया। कलेक्टर द्वारा सख्त निर्देश दिये गये कि लक्ष्य उक्त दिवस ही पूर्ण करें।

*बाईट- शीलेन्द्र सिंह (कलेक्टर छतरपुर)*

इस मौके पर CMHO टीकाकरण अधिकारी, बीएमओ, महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं सभी स्टॉफ आया और तत्काल कोविड टीकाकरण शुरू कराया गया।