Chaos In Medical College: CM शिवराज तक पहुँचा मामला

1505

Chaos In Medical College: CM शिवराज तक पहुँचा मामला

Ratlam : रतलाम मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था से नाराज युवाओं ने अपनी पीड़ा को लेकर अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में सुविधा ना मिलने से नाराज होकर अपनी पीड़ा लिखकर सीएम तक पहुंचाई। इन युवाओं ने पत्र में हस्ताक्षर की जगह अपने खून के अंगूठे लगाए हैं।

WhatsApp Image 2023 07 15 at 18.50.00 1

युवाओं की इस पीड़ा पर सीएम की तरफ से भी जवाब भी आया है जिसमें कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि रतलाम मेडिकल कॉलेज में ओपीडी-आईपीडी तो 1 साल पहले से शुरू हो चुकी है लेकिन मशीनों की सुविधाएं पूरी तरह अब भी नहीं मिल रही हैं। ब्लड एफेरेसिस, सीटी स्कैन, एमआरआई हो या अन्य बड़ी सुविधा कॉलेज भी नहीं है।

कॉलेज में सुविधा ना मिलने से नाराज युवा बादल वर्मा, महेश सोलंकी, मोहम्मद शोएब, इरशाद मंसूरी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को 1 जुलाई को पत्र भेजकर मामले की पीड़ा बताई थी। सामाजिक कार्यकर्ता तथा रक्तदूत बादल वर्मा ने बताया कि सीएम की तरफ से भी जवाब मिला है, जिसमें कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

WhatsApp Image 2023 07 15 at 18.50.00