कांग्रेस नेता अरूण यादव का दावा, पटवारी परीक्षा परिणाम आने से पहले हुई थी शिकायत

620

कांग्रेस नेता अरूण यादव का दावा, पटवारी परीक्षा परिणाम आने से पहले हुई थी शिकायत

भोपाल
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने दावा किया है कि पटवारी परीक्षा परिणाम आने से पहले ही गड़बड़ी किए जाने की शिकायत की जा चुकी थी। परिणाम से पहले हुई शिकायत पर सरकार ने कोई कार्यवाही क्यों नही की। यादव ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है।

अरुण यादव ने ट्वीट पर एक पत्र अपलोड़ लिया है। इस पत्र के हवाले से उन्होंने सरकार पर यह आरोप लगाया है। यह पत्र मुख्यमंत्री के अलावा भोपाल और सागर कलेक्टर के अलावा कर्मचारी चयन आयोग के निदेशक को लिखा गया है। जिसमें लिखा गया है कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा वर्तमान में चल रही है।

जेल प्रहरी, वन रक्षक परीक्षा में कुछ नकल माफियाओं द्वारा बहुत ही सुनोयोजित तरीके से नकल कराई जा रही है। इसके लिए कंपनी द्वार आगरा और मथुरा के नकल माफियाओं द्वारा ड्यूटी पर लगाए गए हैं। इसमें भोपाल के सात सेंटर, सागर के दो सेंटर और सतना के एक सेंटर का नाम लिया है। हालांकि अरुण यादव ने जो ट्वीट पर जो पत्र लगाया है, उस पर किसी के हस्ताक्षर नहीं हैं। ना ही शिकातयकर्ता का इस पत्र पर नाम है।

यादव ने इस पर लिखा है परीक्षा लेने वाली ब्लैक लिस्टेड कंपनी और सरकार के बीच कौन सा अघोषित एमओयू साइन हुआ था। क्या कारण है कि पूरी सरकार अपने बचाव में लगी हुई है।