बड़ा हादसा :हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत ,15 घायल ,5 गंभीर
मेरठ।मेरठ में कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों के ऊपर हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से बड़ा हादसा हुआ. इस दर्दनाक हादसे में 6 की मौत हुई है और कई लोगों के झुलसने की खबर है. कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 6 पहुंच गया है. वहीं 15 का ईलाज अभी भी जारी है। मरने वालों में दो सगे भाई थे।अभी भी 5 कावड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मेरठ पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि थाना भावनपुर के अंतगर्त एक डीजे 11केवी के तार से कुछ लोगों को करंट लगने की जानकारी मिली है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और लोगों का उपचार कराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार भावनपुर थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन से डाक कांवड़ टकराने से छ कांवड़ियों की मौत हो गई। कई कांवड़िये गंभीर रूप से झुलस गए। चार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी . मौके पर पुलिस मौजूद है। मृतकों के नाम हिमांशु, महेंद्र, प्रशांत और लखमी बताए जा रहे हैं। सभी मृतक राली चौहान केे रहने वाले हैं।
इसके अलावा कई घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। कांवड़ियों ने घटना के विरोध में जाम लगा दिया है पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं करंट की चपेट में आकर डीजे भी जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं।
बताया गया कि कांवड़ लेने के लिए विशाल, अजय, अभिषेक, मनीष, योगेश, रोहताश, प्रदीप, अनुज, विनीत, सेंसर, महेंद्र, मोहित, प्रिंस, हिमांशु, सूरज और सचिन गए थे। ये सभी शनिवार को कांवड़ लेकर वापस शिवालय की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान भावनपुर थानाक्षेत्र के राली चौहान में बड़ा हादसा हो गया।