Fake Rupees Recovered : हजारों रुपए के जाली नोट और उपकरण बरामद,3 गिरफ्तार

नकली नोट छापकर बाजार में सप्लाय करने वालों को पुलिस ने धरदबोचा

2630

Fake Rupees Recovered : हजारों रुपए के जाली नोट और उपकरण बरामद,3 गिरफ्तार

Ratlam : रतलाम जिले में हजारों रुपए के जाली नोट और उपकरण बरामद किए है। इस संबंध में
नकली नोट छापकर बाजार में सप्लाय करने वालों को 3 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है।

SP सिद्धार्थ बहुगुणा को जानकारी मिली थी कि जिले के ग्राम सुखेडा में भारतीय मुद्रा की हुबहु दिखने वाले नकली नोट छापकर बाजार में चलाए जा रहा हैं।और इस गोरखधंधे में सक्रिय लोग राजस्थान सीमा पर सक्रीय है।

एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीओपी जावरा रविन्द्र बिलवाल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी पिपलौदा रेवल सिंह बरडे के नेतृत्व में जाली नोट छापने वालों के ठिकानों पर दबिश दी।दबिश के दौरान सुखेडा तथा आसपास के गांव के आरोपियों को गिरफ्तार कर 500-500 रूपए के जाली नोट बनाने वाले उपकरण,सामग्री,नकली नोट आदि बरामद किए गए तथा आरोपियों की गिरफ्तारी कर थाना पिपलौदा पर अपराध क्रमांक 258/23 धारा 489-क,489-ख, 489-ग,489-घ/34 भारतीय दण्ड विधान में कायम किया गया।

WhatsApp Image 2023 07 16 at 1.22.49 PM

जप्त संपत्ति की जानकारी
500-500 रूपए के कुल 70 नोट कुल 35 हजार रूपए के,एक लैपटॉप,एक रंगीन प्रिन्टर,नोट बनाने के पेपर,कटर,स्केल एवं कॉच तथा मोबाईल फोन बरामद किए गए।

पकड़ाएं आरोपी
1. पुष्कर पिता पुनालाल निनामा जाति भील,निवासी
केसरपुरा पुलिस थाना पिपलौदा जिला रतलाम मध्यप्रदेश।
2. मनीष पिता पन्नालाल लोधा,निवासी लोधा मोहल्ला ग्राम सुखेड़ा पुलिस चौकी सुखेडा थाना पिपलौदा जिला रतलाम मध्यप्रदेश।
3. दीपक पिता कमल लोधा,निवासी लोधा मोहल्ला ग्राम सुखेडा थाना पिपलौदा जिला रतलाम मध्यप्रदेश।

इनकी रहीं विशेष भूमिका
थाना प्रभारी पिपलौदा निरीक्षक रेवलसिंह बरडे, चौकी प्रभारी सुखेडा उप निरीक्षक कुलदीप देथलिया,सउनिरी सीताराम तेनिवार,प्रधान आरक्षक नीरज त्यागी, आरक्षक अनिल सोलंकी,आरक्षक राजेश पटेल,आरक्षक होकम सिंह,आरक्षक कमलेश बुनकर,आरक्षक शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया, सायबर सेल रतलाम मनमोहन शर्मा,विपुल भावसार,मयंक व्यास, राहुल पाटीदार,आरक्षक सादिक मंसुरी,आरक्षक अनिल पाटीदार, आरक्षक राकेश पाटीदार,आरक्षक संजय डामोर,आरक्षक आशीष शर्मा,सैनिक बापुसिंह, सैनिक कृष्णदास बैरागी,सैनिक अशोक कुमावत का सराहनीय योगदान रहा।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस अपराध में संलिप्त टोटल 10 आरोपी हैं, जिनमें से 3 गिरफ्तार हो चुके हैं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।शीध्र ही और भी आरोपी गिरफ्तार होंगे।
रेवल सिंह बरडे
थाना प्रभारी पिपलोदा