6 Officers Stuck in Becoming IAS : महिला अधिकारी के कारण IAS बनने से 6 अफसर अटके!
Raipur : राज्य की एक महिला अधिकारी की वजह से 6 अधिकारियों का IAS अवॉर्ड रुका हुआ है, जो IAS पद के लिए सभी दृष्टि से योग्य है। छत्तीसगढ़ में पहले से आईएएस अधिकारियों की कमी है। जबकि, 2008 बैच के 7 पीसीएस अधिकारी जो IAS बनने की कगार पर हैं, वो सालों से इंतजार कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा 2008 बैच के 7 अधिकारी आईएएस बनने की सूची में हैं। आईएएस अवार्ड के लिए दो साल पहले से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की सूची अब तक यूपीएससी में लंबित है। क्योंकि, जेल में बंद एक ताकतवर महिला अधिकारी सौम्या चौरसिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। यही सबसे बड़ा पेंच है। इन सात अधिकारियों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की करीबी माने जाने वाली ताकतवर महिला अधिकारी का भी नाम प्रस्तावित है। लेकिन, ये महिला अधिकारी अभी ED के शिकंजे से बाहर नहीं निकल सकी। उन पर भ्रष्टाचार के मामले लंबित हैं। .
आईएएस बनने वालों की सूची में वरिष्ठता के आधार पर संतोष देवांगन, हिना नेताम, अश्विनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, सौम्या चौरसिया और रीता यादव के नाम हैं। नियम के मुताबिक अगर डीपीसी के लिए प्रपोजल सबमिट होता है तो कैलेंडर ईयर बदलने या 6 महीने होने से पुनः निष्ठा प्रमाण पत्र राज्य सरकार को भेजना होता है।
पहले सभी कैंडिडेट का ओके हो गया था। पर, इसी बीच ED ने छत्तीसगढ़ में छापेमारी की और सौम्या चौरसिया भ्रष्टाचार के मामले में जेल चली गई। उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो गई। सौम्या की जमानत याचिका कोर्ट से रिजेक्ट हो गई। इस तरह और 6 महीने का समय निकल गया। सौम्या का निष्ठा प्रमाण पत्र अटका होने से बाकी के 6 अधिकारी भी अटक गए हैं।