इस तरह की गलती ना करें ,जान है तो जहान है : देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

1828

इस तरह की गलती ना करें ,जान है तो जहान है:देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ ने पूरे देश में तबाही मचा दी है. सडकों का  अतापता नहीं है ,पुल और रपटों पर पानी है और लगातार  लोगों की डूबने और बहने से मौत की ख़बरें आ रही है,प्रकृति के रोद्र स्वरुप को समझाना चाहिए और अपनी जान की परवाह करते हुए दूसरों की जान से भी खिलवाड़ नहीं कर ना चाहिए .जन है तो जहान है ,जीवन को  खतरे में मत डालिए और नदी नाले बाढ़ उतरने के बाद पार कीजिये ,कितना भी जरुरी काम हो आपका जीवन होगा तो ही कर पायेंगे ना /एक विडिओ दिल दहलानेवाला सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है जो कहता है  खतरों का खिलाड़ी मन बनिए .

पहाड़ी इलाकों में तो हालात बद से भी बदतर हो गए हैं. सड़कें बाढ़ के पानी से डूब गई हैं. ऐसे में लोग अपनी जान हथेली पर लेकर घर से कहीं भी निकल रहे हैं. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं, जो जानबूझकर खुद को खतरे में डाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिलता है कि रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

आज का विचार : 61 वर्षीय रिटायर्ड अधिकारी द्वारा सभी वरिष्ठ नागरिकों को उत्तम संदेश ,जरुर पढ़िए शायद कोई एक आदत बदल जाए !

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ashishbijlwan234 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि खौफनाक मंजर देख कर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

कोई कह रहा है कि ‘क्या यह जबरदस्ती.. मौत को गले लगाना जैसा नहीं है’,

दरअसल, कुछ लोग भयंकर बाढ़ में भी ‘खतरों के खिलाड़ी बनने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसके बाद उनके साथ जो हुआ, वो रूह कंपा देने वाला था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गाड़ी पर ढेर सारे लोग सवार हैं. कुछ सीट पर बैठे हुए हैं तो कुछ छत पर और कुछ गाड़ी के पीछे लटके हुए भी हैं. उन्हें पुल के उस पार जाना था, लेकिन पुल पर बाढ़ के पानी का बहाव काफी ज्यादा था, पर फिर भी ड्राइवर ने ये रिस्क लिया और गाड़ी लेकर निकल पड़ा. अभी वह कुछ ही कदम आगे बढ़ा होगा कि पानी के तेज बहाव ने गाड़ी को नदी की ओर धकेलना शुरू कर दिया और महज कुछ ही सेकंड में गाड़ी सीधे नदी में गिर गई. उसके साथ-साथ गाड़ी पर सवार लोग भी डूबने लगे. ये बड़ा ही खौफनाक मंजर था.

दर्दनाक हादसा: सागर के पास ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल