Mumbai:मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा जब्त की गई 5 करोड़ की दो घड़ियों के मामले में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि 15 नवंबर की सुबह दुबई से मुंबई पहुंचने पर मैं खुद कस्टम ड्यूटी चुकाने एयरपोर्ट के कस्टम काउंटर पर गया था। मेरे बारे में सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैलाई गई हैं।हार्दिक पांड्या ने अपने बयान में दो important बातों का जिक्र करते हुए कहा कि उनसे घड़ी जब्त नहीं की गई, दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह खुद Customs Dept गए और उन्होंने अपनी घड़ी सौंपी। दूसरी बात यह कि घड़ी की कीमत 5 Crore रुपये नहीं बल्कि करीब 1.5 Crore रुपये है। हार्दिक पांड्या ने ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी है।
बता दें कि सोमवार को खबर आई कि हार्दिक जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, तो कस्टम डिपार्टमेंट ने उनके पास से पांच करोड़ से ज्यादा कीमत वाली दो घड़ियां जब्त कर लीं।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हार्दिक के पास उन घड़ियों का बिल नहीं था और उन्होंने इसको अपने सामान में डिक्लेयर भी नहीं किया था। सोमवार को खबर मीडिया में आने के बाद मंगलवार सुबह हार्दिक ने ट्विटर के जरिए अपना बयान जारी किया। उन्होंने लिखा, ’15 नवंबर की सुबह-सुबह मैं दुबई से जब लौटा तो अपना सामान उठाने के बाद मैं खुद कस्टम काउंटर पर गया, उन चीजों को डिक्लेयर करने, जो मैं वहां से लेकर आया था और जरूरी कस्टम ड्यूटी भरी मैंने। सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैलाई जा रही हैं।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैंने अपने साथ लाए सभी सामान को डिक्लेयर किया, जो मैंने lawfully दुबई से खरीदा था और जो भी ड्यूटी उन सामान पर लगती, उसको भरने के लिए राजी था। आपको बता दूं कि कस्टम डिपार्टमेंट ने मुझसे सामान खरीदने के डॉक्यूमेंट्स मांगे, और वह जमा कर दिए गए। कस्टम डिपार्टमेंट इन सामान की ड्यूटी का वैल्यूएशन कर रहा है और मैं पहले ही कह चुका हूं कि जो ड्यूटी होगी मैं उसको भरूंगा। घड़ी की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है ना कि 5 करोड़ रुपये, जैसा कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है।’