Strictness of IAS : पहाड़ पर कब्ज़ा करके रिजॉर्ट बनाने वाले को IAS ने तलब किया!

एग्रीमेंट पर जमीन लेकर आसपास कब्ज़ा करके अवैध रिजॉर्ट बनाया!

829

Strictness of IAS : पहाड़ पर कब्ज़ा करके रिजॉर्ट बनाने वाले को IAS ने तलब किया!

Almora (Uttarakhand) : राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भूमि की खरीद-फरोख्त जारी है। पहाड़ के भोले भाले नागरिकों को चूना लगाकर न केवल बाहरी लोग कम दामों में भूमि खरीद रहे हैं, बल्कि अवैध ढंग से उनकी पैतृक भूमि पर कब्जा भी कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला बीते रोज कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की जनसुनवाई में आया।

WhatsApp Image 2023 07 18 at 9.57.42 AM

सुनवाई के दौरान अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील क्षेत्र के भकराकोट गांव निवासी रमेश चन्द्र ने बताया कि उन्होंने अपनी भूमि 24 नाली रूपा सरोहा निवासी रोज अपार्टमेंट रोहिणी दिल्ली को एग्रीमेंट पर दी थी। परंतु रूपा ने 24 नाली भूमि के अतिरिक्त गांव वालों की लगभग 40 नाली जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से रिजॉर्ट बना दिया।

WhatsApp Image 2023 07 18 at 9.58.20 AM

मामले की गंभीरता को समझते हुए कुमाऊं आयुक्त ने न केवल तहसीलदार सल्ट को स्थलीय सर्वे ग्रामीणों के साथ मौके पर जाकर करने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, बल्कि उन्होंने अगली जनसुनवाई में खरीददार, बेचवाल और सभी हिस्सेदार ग्रामीणों के साथ ही तहसीलदार को भी उपस्थित होने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में भूमि फ्रॉड की पुष्टि होने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।