JS Appointments At Centre: केंद्र में 30 जॉइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों की नई पदस्थापना, MP के दो IAS को मिले महत्वपूर्ण प्रभार

1234
Major Administrative Reshuffle

JS Appointments At Centre: केंद्र में 30 जॉइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों की नई पदस्थापना, MP के दो IAS को मिले महत्वपूर्ण प्रभार

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा आज जॉइंट सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी इक्विवेलेंट स्स्तर के 30 अधिकारियों की नई पदस्थापना संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों में मध्यप्रदेश केडर के 2007 बैच के दो अधिकारियों संकेत भोंडवे और शशांक मिश्रा की भी नई पदस्थापना हुई है। संकेत भोंडवे को इलेक्ट्रॉनिक और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है जबकि शशांक मिश्र को पावर मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है। इस संबंध में DOPT द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।