पक्षियों की मौतें और पेड़ों कटाई को लेकर निकला मौन जुलूस
Ratlam : गोल्ड पार्क के निर्माण में बाधक बन रहें पेड़ों की बेतरतीब कटाई की जा रही है। जिसमें सैकड़ों पक्षियों के घर होने से इन पेड़ों को शिफ्टिंग करने के बजाय काटने वालों ने सिर्फ अपना स्वार्थ देखा और सैकड़ों पक्षियों के घोंसले उजाड़ डाले।
इसके विरोध में शहर के जीव मैत्री परिवार के बैनर तले सैकड़ों शहरवासियों ने मौन जुलूस निकाला और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि गत दिनों नगर निगम के सामने हुई पेड़ों की कटाई और पक्षियों की मौत को लेकर जीव मैत्री परिवार के बैनर तले विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को शहर वासियों ने मौन जुलूस निकाल कर पेड़ों और पक्षियों की रक्षा के लिए ज्ञापन दिया।
मौन जुलूस के माध्यम से शहर के पर्यावरण प्रेमी नागरिक, जीव मैत्री परिवार के सदस्य हाथों पर काली पट्टी बांधकर मौन पैदल जुलूस के रूप में नगर निगम के सामने गांधी उद्यान पहुंचे। जहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन शहर एसडीएम राजीव पांडे को सौंपा। इसके पूर्व धरना प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था।
ज्ञापन में बताया कि गोल्ड पार्क के निर्माण में बंधक बन रहे पेड़ों की बेतरतीब कटाई की जा रही है। जिसमें सैकड़ों पक्षियों के घर होने से इन पेड़ों को शिफ्टिंग करने के बजाय काटने वालों ने सिर्फ अपना स्वार्थ देखा और सैकड़ों पक्षियों के घोंसले उजाड़ डाले। पशु पक्षी प्रेमियों की आक्रोश और विरोध के बाद नगर निगम के जिम्मेदार इसे गोल्ड पार्क निर्माण कर रही एजेंसियों को दोषी बता रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति ना हो सके।इसके लिए जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। ज्ञापन के पूर्व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
देखिए वीडियो-