Child Circumcision Case : बच्चे का खतना मामले में मां को भी आरोपी बनाया, पिता के कई आरोप!

बच्चे के पिता ने कहा कि आरोपी इलियास के पीएफआई से संबंध!

794

Child Circumcision Case : बच्चे का खतना मामले में मां को भी आरोपी बनाया, पिता के कई आरोप!

Indore : आठ साल के बच्चे का खतना करके धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस ने प्रेमी के साथ बच्चे मां को भी आरोपी बनाया है। मां को मंगलवार रात हिरासत में ले लिया गया। लेकिन, पुलिस ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की। आरोपी इलियास को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बच्चे के पिता ने बेटे की जान को खतरा बताया।
खजराना थाने के टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक शनिवार को 8 साल के अपने बेटे का जबरन धर्म परिवर्तन कराने को लेकर पिता महेश नाहटा ने शिकायत दर्ज कराई थी। राजस्थान के बाड़मेर निवासी महेश नाहटा ने इलियास कुरैशी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मंगलवार को बच्चे की मां प्रार्थना को भी साजिश रचने के तहत आरोपी बनाया। पुलिस का कहना है कि उनकी जांच में सामने आया कि मां भी इस मामले में शामिल रही। पुलिस इस मामले में इलियास को पांच दिन पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।

पीड़ित पिता महेश नाहटा का आरोप है कि इलियास के साथ और भी कई लोग हैं जो हिंदू लड़कियों और महिलाओं के साथ उनके बच्चों का भी जबरन धर्मांतरण किया जा रहा है। नाहटा ने कहा कि 20 दिन पहले जब मैंने इलियास शिकायत खजराना थाने में की तो मुझे धमकी भरे कई कॉल आए। पर मैं किसी से नहीं डरा। महेश नाहटा ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए। जिस इलियास ने पत्नी और उसके 8 साल के बेटे का अपहरण किया, उसके पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से कनेक्शन है।

यह भी बताया कि शादी के पहले से ही वह इलियास के संपर्क में थी और वही उसे ले गया। इसके बाद ही उसका धर्मांतरण कर लिया गया। पत्नी ने धर्म बदला है या नहीं, यह खुलासा अभी नहीं हो सका है। महेश नाहटा का कहना है कि इलियास का चचेरा भाई सरफराज अहमद प्रतिबंधित आतंकी संगठन पीएफआई से जुड़ा है। उसका एक और रिश्तेदार सईद हाफिज अहमद भी पीएफआई का सक्रिय सदस्य है। सरफराज और सईद हाफिज दोनों ही पीएफआई से नजदीकी संबंध होने के चलते जेल भी जा चुके हैं।

सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड

बच्चे का जबरन धर्मांतरण कराने का मामला बुधवार को सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर यह टॉप 3 में ट्रेंड कर रहा है। इसमें अब तक एक हजार से ज्यादा ट्वीट और रिट्वीट किए जा चुके हैं। लोग आरोपी इलियास द्वारा बच्चे का जबरन धर्मांतरण कराए जाने पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इसे लोग हिंदू और जैन धर्म पर सीधे आक्रमण बता रहे हैं। साथ ही मासूम बच्चे का खतना किए जाने और उसे इस्लामिक शिक्षा दिए जाने का भी विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं इलियास के भाई और रिश्तेदार के पीएफआई से संबंध होने के चलते इलियास के भी पीएफआई से संबंधों की जांच की मांग की जा रही है।