कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का भ्रमण कार्यक्रम

1433

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का भ्रमण कार्यक्रम

Ratlam : कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत 23 जुलाई को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल गहलोत 23 जुलाई को दोपहर 12-00 बजे रतलाम में चंपाबिहार में आकर स्नेह मिलन समारोह में सम्मिलित होंगे।वे दोपहर 1-40 बजे विनोबा नगर आकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

इसके पश्चात दोपहर 2-20 बजे वीसाजी मेंशन रेलवे स्टेशन पर स्थानीय विधायक चैतन्य काश्यप से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात नामली में बाबूलाल कर्णधार के निवास दोपहर 3-15 बजे पहुंचकर स्व.श्रीमती अनीता चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

शाम 4-00 बजे जावरा सर्किट हाउस पहुंचेंगे। शाम 4-30 बजे जावरा में पिपलोदा रोड पर लायंस आई हॉस्पिटल में लायंस ऑडिटोरियम का शुभारंभ करेंगे।इसके पश्चात नागदा प्रस्थान करेंगे।