BJP: राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 22 को करेंगे विधानसभा चुनाव समितियों का ऐलान
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जुलाई को भोपाल आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस दिन वे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई जाने वाली विभिन्न समितियां में शामिल नामों का ऐलान कर सकते हैं।
बता दें कि नड्डा एक माह में दूसरी बार आ रहे हैं। वे 22 जुलाई को प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करने वाले हैं। इन नेताओं के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से चर्चा करने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में नड्डा भोपाल दौरे के समय अमित शाह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन संबंधी रिपोर्ट भी लेंगे। वे देखेंगे कि राष्ट्रीय स्तर पर किस प्रकार खाका तैयार किया जाए और जो भी सहायता की आवश्यकता हो वह किस प्रकार दी जा सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के आंतरिक सर्वे में बीजेपी के लिए अच्छी खबरें नहीं आ रही है। इसी बात की चिंता को लेकर केंद्रीय नेतृत्व बार-बार मध्य प्रदेश के दौरे कर रहा है। माना जा रहा है कि कोई 6 दर्जन विधायकों के टिकट कट सकते हैं। यह भी देखा जाएगा कि इन विधायकों के टिकट कटने से पार्टी के प्रदर्शन पर क्या असर पड़ेगा?