
Heavy Rain in Indore : सुबह से हो रही भारी बारिश के बाद स्कूल बंद!
कई सड़कें जलमग्न, निचले इलाकों में पानी भरा!
Indore : शहर में रात साढ़े चार बजे के बाद हुई भारी बारिश से कई इलाकों में पानी भरा गया। सड़कें जलमग्न हो गई और कई पेड़ गिरने की जानकारी मिली। कलेक्टर ने भारी वर्षा को देखते हुए आज शुक्रवार 21 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

आज सुबह से हो रही भारी वर्षा से शहर के कई इलाकों में पानी भरने की जानकारी मिली। पेड़ों के गिरने और निचले इलाकों में पानी भरने की भी सूचना है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद कर दिया। नगर निगम ने ड्रेनेज चेक करने के निर्देश दिए हैं। क्योंकि, कई इलाकों में नालियां चौक होने से पानी भरा गया। एमजी रोड और पलासिया से लगाकर विजयनगर तक सड़कों पर पानी भर गया।





