Leader Threatened Teacher : शिक्षक को ‘जयस’ संस्थापक कमलेश्वर ने जान से मारने की धमकी दी!
रमेश सोनी की खास खबर
Ratlam : जिले में एक शिक्षक को फोन पर जान से मारने की धमकी देने और अपशब्द बोलने का मामला सामने आया है। शिक्षक को धमकाने वाला ‘जयस’ का संस्थापक कमलेश्वर डोडियार है और शिक्षक है राजेश भगोरा। मामला रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र का है। जयस नेता कमलेश्वर डोडियार ने एक स्कूल के शिक्षक को धमकाया और फोन पर कई बार गालियां दी। कमलेश्वर ने शिक्षक को जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले को लेकर शिक्षक राजेश भगोरा ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने फरियादी राजेश कुमार भगोरा पिता करण सिंह (उम्र 42 साल) जाति भील की रिपोर्ट पर आरोपी कमलेश्वर डोडियार पिता ओंकारसिंह डोडियार के विरुद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र में 294,506 भादवि में अपराध दर्ज किया हैं। जिले के बाजना क्षेत्र के ग्राम पाड़लिया के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक राजेश पिता करण सिंह भगोरा (42) निवासी हाल मुकाम डोंगरे नगर ने रिपोर्ट लिखवाई।इस रिपोर्ट में पुलिस को बताया गया कि कमलेश्वर ने गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी।उसने 19 जुलाई की शाम को मुझे फोन कर धमकी देते हुए कहा कि मेरी विधानसभा में तू नौकरी करके देख ले। यह मेरा गांव है। तू बाजना का रहने वाला है, वह भी मेरा क्षेत्र है। वहां भी मैं तुझे टिकने नहीं दूंगा। शिक्षक भगोरा ने बताया कि कमलेश्वर पहले भी उसे गालियां देकर डरा-धमका चुका हैं।
दुष्कर्म का भी आरोपी हैं कमलेश्वर
21 नवंबर 2022 को 26 साल की युवती ने महिला थाने में कमलेश्वर पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। युवती ने बताया था कि कमलेश्वर ने शादी का झांसा देकर सगाई की और 5 दिसंबर 2018 से लेकर जुलाई 2020 के बीच 4 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। इस केस में कमलेश्वर जमानत पर हैं।
दो बार चुनाव लड़ चुका
कमलेश्वर 2018 में सैलाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुका है। 2019 में भारतीय ट्राईबल पार्टी (बीटीपी) से रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ चुका हैं। कमलेश्वर पर दुष्कर्म के साथ ही पहले राजापुरा माताजी के पुजारी के साथ झूमा झटकी का केस भी दर्ज हुआ था। एक मामले में उस पर धारा 144 का उल्लंघन, पत्थरबाजी और सरकारी काम में बाधा का भी केस दर्ज हुआ था।
(आडियो रिकार्डिंग में कमलेश्वर ने 21 मिनट बात करने में 30 से अधिक बार गालियां दी)
दोनों के बीच का वार्तालाप
▫️कमलेश्वर : राजेश तेरी नौकरी चल रही है बीजेपी में …
▫️राजेश : मेरी नौकरी तो कांग्रेस सरकार आएगी तो भी चलेगी और बीजेपी सरकार आएगी तो भी चलेगी!
▫️कमलेश्वर : 5-5 साल में तुम उल्टे सीधे होते रहते हो, आज तो समाज-समाज मत करा कर!
राजेश : आप समाजसेवी हो, नेता भी बन गए और अब हमारा भी दायित्व है कि हम भी समाज के लिए कुछ करें।
▫️कमलेश्वर : ढंग से स्कूल लगाओ बच्चों को पढ़ाओ और छुट्टी करो और तनख्वाह लो बस।
▫️राजेश : यह आप नहीं बोल सकते, समझे। तुम्हारे कहने से नहीं चलेगा। हमारे अधिकारी के कहने से काम होगा।
▫️कमलेश्वर : बदमाश टीचरों को भगा दूंगा (गालियां) अगर तुम सुबह 10:30 बजे स्कूल नहीं लगाते हो तो (गालियां)।
▫️राजेश : कमलेश तमीज से बात कर। आज अभी कह रहा हूं तो किसी दिन बाजना आ मत जाना।
▫️कमलेश्वर : तेरे गाल पहले से ही लाल है राजेश, एक झापड़ में काले कर दूंगा। (गालियां) जहां तू पढ़ाता है। वह मेरा गांव है। (फिर लगातार कई गालियां)
▫️राजेश-तू गाली क्यों दे रहा है?
▫️कमलेश्वर (कई गालियां देने के बाद) अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद हो नहीं होने देना चाहता है तो अपना काम ढंग से कर। (गालियां) वहां से भगा दूंगा तुझे मैं।
▫️राजेश : तू अपने आपको मसीहा समझ रहा हैं मसीहापन निकाल दूंगा।
▫️कमलेश्वर : मैं तुझे नौकरी नहीं करने दूंगा।
(कमलेश्वर डोडियार और शिक्षक राजेश भगोरा के बीच हुई बातचीत का ऑडियो मीडियावाला के पास सुरक्षित हैं,लेकिन इस ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि Mediawala नही करता है।
क्या कहते हैं शिक्षक राजेश भगोरा
अपने आप को एक विधायक प्रत्याशी बताने वाले कमलेश्वर डोडियार ने शिक्षक को इस तरह की गाली गलौज से धमकी दी। शिक्षक जीवन का मार्गदर्शक होता हैं उसको इस तरह से परेशान करना ठीक बात नहीं हैं। समाज के लोगों के साथ ही ऐसा व्यवहार क्यों यह अपने आपको समाज के मसीहा बताते हैं।
क्या कहते हैं कमलेश्वर
यह आडियो एडिट करके बनाया गया हैं। मेरे परिवार के बच्चे भी इसके स्कूल में पढ़ते हैं सरकार इसे पगार पढ़ाने की देती है न कि समाज सेवा करने की। मैंने सीधे तौर पर बात की, तो राजेश मुझे गालियां देने लगा। यदि उसे समाज सेवा करना है तो नौकरी छोड़कर समाज सेवा करें।
मैं समाज सेवा करता हूं समाज के लिए लड़ता हूं और जेल भी जाता हूं। ऑडियो पूरी तरह फर्जी है और आरोप गलत है।