Lokayukt Trap: जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त 80 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए
रीवा: रीवा संभाग के सीधी में आज लोकायुक्त पुलिस ने जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त राजेश परिहार को 80000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में कार्यालय के सहायक अधीक्षक अनिरुद्ध पांडे को भी पकड़ा गया है।
बताया गया है कि प्रार्थी छात्रावास अधीक्षक अशोक पांडे ने यह शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की थी कि सहायक आयुक्त द्वारा उनका ट्रांसफर रुकवाने की एवज में ₹1 लाख की मांग की जा रही है जिसमें से वह पहली किस्त के रूप में सहायक आयुक्त द्वारा दिए निर्देश के अनुसार ₹20000 अधीक्षक अशोक पांडे को दे चुके हैं।
लोकायुक्त पुलिस को शिकायत करने पर योजनाबद्ध तरीके से आज लोकायुक्त पुलिस ने सहायक आयुक्त राजेश परिहार और सहायक अधीक्षक अनिरुद्ध पांडे को उस समय गिरफ्तार किया जब वे 80000 रुपए की रिश्वत की दूसरी किस्त ले रहे थे। इस संबंध में दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।