कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात को लेकर युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास ने विरोध दर्ज कराया

CM शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

614

कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात को लेकर युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास ने विरोध दर्ज कराया

Ratlam : शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान के निर्देशानुसार युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास महिला प्रदेशाध्यक्ष भारती यादव के नेतृत्व में जिले की महिला टीम द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम ज्ञापन एसडीएम संजीव केशव पांडे सौंपा।

मामले की जानकारी देते हुए गौरक्षा न्यास महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमारी प्रजापति ने बताया कि जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था,देश विरोधी कार्य करने वाले सुफा संगठन के सदस्यों की कारगुजारियां, बढ़ती गुंडागर्दी,छोटी सी बात पर व्यवसायियों से गुंडों द्वारा व्यापारियों को मार डालना,हफ्ता वसूली, आए दिन चाकूबाजी की घटना अवैध शराब विक्रय,सट्टा,ड्रग्स चरस गांजा का अवैध व्यापार चरम सीमा पर पहुंच चुका हैं,जिन पर अंकुश लगाना आवश्यक है।

WhatsApp Image 2023 07 21 at 6.10.32 PM

यह रहें मौजूद
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भारती यादव,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमारी प्रजापति,जिला कार्यालय मंत्री मनीष पांडे,नगर मंत्री मुकेश राठौर,गौरव जोशी,कविता जोशी आदि मौजूद थें।