Heavy Rain : इंदौर में बादल मेहरबान, सुबह ढाई घंटे बारिश, दोपहर में फिर पानी गिरा!

860

Heavy Rain : इंदौर में बादल मेहरबान, सुबह ढाई घंटे बारिश, दोपहर में फिर पानी गिरा!

Indore : लगातार हो रही हल्की बारिश का दौर शुक्रवार अलसुबह करीब पौने 5 बजे अचानक बदला और शहर में बारिश शुरू हुई। उसके बाद सुबह साढ़े 7 के बाद तक तेज बारिश हुई। हल्की बारिश का दौर है। ढाई घंटे की बारिश में करीब ढाई इंच पानी गिरा। 24 घंटे में करीब 3 इंच और अब तक कुल 19 इंच बारिश हो चुकी है। बारिश से कई सड़कों व क्षेत्रों में पानी भर गया है।

WhatsApp Image 2023 07 21 at 19.04.25

गुरुवार को दिन में अलग-अलग हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हुई और धूप भी खिली। इसके बाद बारिश का यह दौर देर रात फिर शुरू हुआ। फिर तड़के 5 बजे गति तेज हो गई। तेज बारिश का असर यह रहा कि कई सड़कों और निचली बस्तियों में पानी भर गया। इसके बाद नगर निगम कंट्रोल के फोन घनघनाने लगे। फिर बारिश कम होने के बाद इन स्थानों के लिए टीमें रवाना हुई। इस बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

कई इलाके जलमग्न, पानी भराया

रात की तेज बारिश से ओल्ड पलासिया, पलाश पैलेस, बंगाली चौराहा, वैभव नगर, छोटा बांगड़दा, वेंकटेश नगर, महावीर बाग सरकारी स्कूल के सामने, शि‌वकंठ नगर, कृष्णबाग, आनंद हॉस्पिटल के सामने जूनी इंदौर, साठ फीट रोड, पल्हर नगर, रविन्द्र नगर आदि स्थानों पर पानी भर गया। निगम ने वहां टीमें भेजकर पानी की निकासी कराई। इसके अलावा रिंग रोड, बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा, रेडिसन, रोबोट चौराहा, खजराना व बंगाली चौराहा पर भी पानी जमा हो गया। दूसरी ओर पूर्वी क्षेत्र के मालवा मिल, परदेशीपुरा, भमोरी, नेहरू नगर आदि स्थानों पर भी काफी पानी जमा हो गया जो बारिश थमने के बाद कुछ कम हो गया। शहर में कहीं भी बड़ी नुकसान, पेड़ गिरने आदि की सूचना नहीं है।

WhatsApp Image 2023 07 21 at 19.04.27

दूध और पेपर देर से पहुंचे

सुबह कई स्थानों पर दूध वाहन, पेपर वाहन आदि देर से पहुंचे। इंदौर में भारी वर्षा को देखते हुए कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी ने सभी विद्यालयों में आज शुक्रवार 21 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है। स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ स्कूल वाहन चालकों को रास्ते में पता चला कि स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

WhatsApp Image 2023 07 21 at 19.04.28

सिस्टम एक्टिव, असर मध्यप्रदेश पर

बंगाल की खाड़ी, नॉर्थ आंध्रप्रदेश, साउथ ओडिशा पोस्ट पर सिस्टम एक्टिव है जिसका असर मध्यप्रदेश में भी है। इसके अलावा, साउथ छत्तीसगढ़ में साइकोनिक सर्कुलेशन है। एक मानसून ट्रफ लाइन कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर, ओडिशा होते हुए गुजर हो रही है। वहीं, पूर्वी-पश्चिमी हवाएं भी आपस में मिल रही है। इस कारण दक्षिण मध्य प्रदेश से लगे इलाकों में इसका असर है। इन सभी सिस्टम की वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इंदौर में भी आगे बारिश के आसार हैं।