Discussion on BJP Election Committees : भाजपा संगठन ने चुनाव समितियों पर विचार किया!

समितियों के सदस्यों के नाम दिल्ली भेजे जाएंगे, वहां से स्वीकृति मिलेगी!

570
Bjp Membership Campaign

Discussion on BJP Election Committees : भाजपा संगठन ने चुनाव समितियों पर विचार किया!

Bhopal : विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी। केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से चुनाव अभियान समिति के संयोजक नियुक्त किए गए नरेंद्र सिंह तोमर ने आज शाम भाजपा संगठन की बैठक की। इस बैठक में चुनाव अभियान समितियों को लेकर विस्तार चर्चा की गई। समितियों को लेकर अंतिम विचार विमर्श का दौर चल रहा है। समितियों और उसके सदस्यों के नाम तय होने के बाद इन्हें दिल्ली भेजा जाएगा। वहां से अनुमति के बाद इनकी घोषणा की जाएगी।

इस बैठक दोनों प्रभारी भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा , संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रभारी मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और वीरेंद्र खटीक भी शामिल हुए। इससे पहले आज चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आने वाले थे। लेकिन, उनका दौरा स्थगित हो गया।

नरेंद्र सिंह तोमर सोशल मीडिया विंग की बैठक भी ली। वे सोशल मीडिया विंग के पदाधिकारियों को विपक्ष के आरोपों को करारा जवाब देने, केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने की रणनीति भी तैयार करेंगे।