Rains in Indore District: देपालपुर में ढाई इंच और इंदौर क्षेत्र में डेढ़ इंच से अधिक बरसा पानी

कलेक्टर डॉ.इलैया राजा टी ने जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

566

Rains in Indore District: देपालपुर में ढाई इंच और इंदौर क्षेत्र में डेढ़ इंच से अधिक बरसा पानी

इंदौर: इंदौर जिले में आज रविवार सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुये पिछले 24 घंटे में व्यापक वर्षा हुई है। जिले के सभी सभी तहसील क्षेत्रों में भारी वर्षा दर्ज की गयी है। इंदौर जिले में पिछले 24 घण्टों में औसत रूप से डेढ़ इंच से अधिक बारिश हुई है। जिले में सर्वाधिक 62.5 मिलीमीटर (लगभग ढ़ाई इंच) वर्षा देपालपुर में दर्ज की गयी है। इसके अलावा महू क्षेत्र में 51 मिलीमीटर (दो इंच से अधिक), इंदौर में 42 मिलीमीटर (डेढ़ इंच से अधिक), गौतमपुरा क्षेत्र में 41.4 मिलीमीटर (डेढ़ इंच से अधिक), हातोद क्षेत्र में 33 मिलीमीटर (सवा इंच से अधिक) और सांवेर क्षेत्र में 25 मिलीमीटर (एक इंच) बारिश हुई है।

कलेक्टर डॉ.इलैया राजा टी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिये हैं कि वर्षा के दौरान सतत् निगरानी रखी जाये। जहाँ भी जल जमाव की स्थिति दिखाई दे, तो तुरंत जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करते रहें। यह ध्यान रखा जाये कि जल जमाव होने से किसी भी नागरिक को किसी भी तरह के परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर यह देखें कि किस कारण से जल जमाव होता है। जल जमाव के कारणों का पता कर उसे दूर करने के प्रयास किये जायें।

जिले में इस वर्ष अब तक 607.9 मिलीमीटर (लगभग 24 इंच) औसत वर्षा हो चुकी है। यह गत वर्ष इस अवधि में हुई वर्षा से 222.7 मिलीमीटर (लगभग पौने 09 इंच) अधिक है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 385.2 मिलीमीटर (सवा 15 इंच अधिक है) औसत वर्षा दर्ज की गयी थी।

कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 519.7 मिमी., महू में 533 मिमी., सांवेर में 633.6 मिमी., देपालपुर में 883.5 मिमी., गौतमपुरा में 558.4 मिमी. और हातोद में 519.3 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 448.5 मिमी., महू में 349 मिमी., सांवेर में 372.6 मिमी., देपालपुर में 454.7 मिमी., गौतमपुरा में 301.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।