अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान श्री महाकालेश्वर राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले

भगवान महाकाल ने भक्तों को तीन रूपों में दिये दर्शन, मुख्यमंत्री चौहान सपरिवार सवारी में शामिल हुए

385

अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान श्री महाकालेश्वर राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले

उज्‍जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन: श्रावण के तीसरे सोमवार पर भगवान महाकालेश्‍वर पालकी में श्री चन्‍द्रमोलेश्‍वर रूप में, हाथी पर श्री मनमहेश के स्‍वरूप में व बैलगाड़ी में गरुड़ रथ पर श्री शिवतांडव स्वरुप में नगर भ्रमण पर निकले।

सवारी के निकलने के पूर्व सभामंडप में पूजन-अर्चन मुख्य पुजारी पं. घनश्‍याम शर्मा द्वारा संपन्‍न कराया गया।

सर्व प्रथम भगवान श्री महाकालेश्‍वर का षोडशोपचार से पूजन-अर्चन किया गया। इसके पश्‍चात भगवान की आरती की गई।

श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार श्री चन्द्रमोलेश्वर भगवान का पूजन-अर्चन किया|

IMG 20230724 WA0020

पूजन के दौरान उज्जैन सांसद श्री अनिल फिरोजिया, मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, उज्जैन महापौर श्री मुकेश टटवाल, विधायक (उत्तर) श्री पारसचंद्र जैन, तराना विधायक श्री महेश परमार, महिदपुर विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान, अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, नगर पालिक निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह, मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री संदीप कुमार सोनी, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत श्री विनीत गिरी जी महाराज, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, मंदिर प्रबंध समिति सदस्‍य पुजारी प्रदीप गुरु, श्री राजेन्‍द्र शर्मा ‘गुरू’, पुजारी श्री राम शर्मा आदि पूजन-अर्चन में शामिल हुए और गणमान्‍यों ने पालकी को कांधा देकर नगर भ्रमण की ओर रवाना किया|

इस दौरान सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, श्री प्रतीक द्विवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के तिवारी आदि उपस्थित थें।