Third AC Economy Coach : इंदौर-जयपुर समेत चार जोड़ी ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनॉमी कोच सुविधा मिलेगी!
Indore : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों में स्थाई रूप से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जिन गाड़ियों में ये सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ये ट्रेनें राजस्थान से पुणे, निजामुद्दीन और इंदौर के बीच संचालित होती हैं।
गाड़ी संख्या 12974 जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 24 नवम्बर से तथा गाड़ी संख्या 12973 इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस में 25 नवम्बर से दो थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच लगेंगे। इसके साथ ही यह ट्रेन एक फर्स्ट एसी कम सेकेंड एसी, दो सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी, पांच स्लीपर श्रेणी एवं तीन सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
गाड़ी संख्या 12980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 20 नवम्बर से तथा गाड़ी संख्या 12979 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस में 21 नवम्बर से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच लगेंगे। इसके साथ ही यह ट्रेन एक फर्स्ट एसी कम सेकेंड एसी, दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी, पांच स्लीपर श्रेणी एवं चार सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
इसके साथ ही गाड़ी संख्या 12940 जयपुर-पुणे एक्सप्रेस में 21 नवम्बर से और गाड़ी संख्या 12939 पुणे-जयपुर एक्सप्रेस में 22 नवम्बर से दो थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच लगेंगे। साथ ही यह ट्रेन एक फर्स्ट एसी कम सेकेंड एसी, दो सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी, पांच स्लीपर श्रेणी एवं तीन सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
गाड़ी संख्या 12964 उदयपुर सिटी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में 20 नवम्बर से तथा गाड़ी संख्या 12963 निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 21 नवम्बर से दो थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच लगेंगे। इसके साथ ही यह ट्रेन एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी, पांच स्लीपर श्रेणी एवं चार सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।