Weather Update: बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवात बनने के संकेत, MP में अगले 2 दिन अच्छी बारिश के आसार

उत्तर पूर्व से बादलों का आवागमन जारी, राजस्थान, सहित उत्तर भारत में कई जगह भारी बारिश की संभावना

895

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवात बनने के संकेत, MP में अगले 2 दिन अच्छी बारिश के आसार

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत में इस समय बरसाती मौसम के तीन सिस्टम चल रहे हैं। पहला उत्तर भारत में है जहां पर बादल कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, यूपी से घूमकर राजस्थान होते हुए पाकिस्तान से पुनः उत्तर भारत में प्रवेश कर रहे हैं।
दूसरा सिस्टम उत्तर पूर्व में है जहां से उत्तर-पूर्व के बादल उत्तरी राज्यों, बंगाल को प्रभावित कर रहे हैं।
तीसरा सिस्टम बंगाल की खाड़ी से चल रहा है जो दक्षिण भारत के अलावा महाराष्ट्र में में भी कई जगह बारिश कर रहा है।

बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवात के बनने की संकेत मिल रहे हैं [ नीला पॉइंट ]। इसकी स्थिति अगले 2 दिन में स्पष्ट होगी। वहीं भारत के उत्तर में एक साथ दो चक्रवात चल रहे हैं जिसमें से एक शिशु अवस्था में और दूसरा चायना की ओर उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है।

मध्य प्रदेश में आज मौसम कमजोर रहेगा। उत्तर – पश्चिमी भाग में वर्षा की संभावना रहेगी। लेकिन अगले 2 दिन प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं।