Money Laundering मामले में मंत्रीजी की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ी

631

Money Laundering मामले में मंत्रीजी की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ी

चेन्नई, बुधवार को एक सत्र न्यायालय ने सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत आठ अगस्त, 2023 तक बढ़ा दी है। गौरतलब है कि बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 14 जून को गिरफ्तार किया था। बाद में अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। बाद में उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि दो बार बढ़ाई गई. चेन्नई की एक अदालत ने बुधवार को जेल में बंद तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी.

5855f6d64589bb15e39c810a8286ea0aa8d0b2c34abd615a612ce5988428402f

मंत्री सुनवाई के लिए वर्चुअल तौर पर उपस्थित हुए.दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी.

बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 14 जून को गिरफ्तार किया था.हिरासत में लिए जाने के तुरंत बाद मंत्री ने सीने में दर्द की शिकायत की थी और ओमांदुरार सरकारी अस्पताल में चिकित्सा जांच के दौरान पता चला कि उनकी कोरोनरी धमनी में तीन ब्लॉकेज हैं.बाद में मंत्री को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनकी दिल की सर्जरी हुई.बालाजी फिलहाल पुझल केंद्रीय जेल में बंद हैं.