BJP नेता चौहान की भूख हड़ताल समाप्त, श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी सस्पेंड

901

BJP नेता चौहान की भूख हड़ताल समाप्त,श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी सस्पेंड

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: महाकाल पालकी में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने के मामले में उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह ने शाजापुर में पदस्थ रवि सेंगर को देर रात निलंबित कर दिया । इसी के साथ समाजसेवी व भाजपा नेता चंद्र विजय सिंह चौहान का धरना समाप्त हो गया है । देर रात एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में भूख हड़ताल समाप्त करवाई।

चंद्र विजय सिंह ने बताया कि बाकी कार्यवाही मंदिर समिति ओर कलेक्टर करेंगे।
“हम लोग शाम 5 बजे से कंट्रोल रूम उज्जैन पर भूख हड़ताल पर बैठे थे,वहा से रात 9 बजे हमे बाहर निकाल दिया गया,ओर बाहर से भी हमें उठा दिया गया। हम रात्रि 10 बजे टावर चौक पर भूख हड़ताल पर बैठ गए,रात्रि 2 बजे आई जी साहब से बात होती है और उनके द्वारा बताया गया कि जांच कमेटी गठित कर दी है दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। आपको भरोसा दिलाता हूं, फिर आई जी साहब ओर एस पी साहब द्वारा एडिशनल एस पी आकाश भूरिया को टावर चौपाटी पर भेजा गया और मेरी एवं बाकी साथियों की भूख हड़ताल बादाम शेक पिलाकर खत्म करवाई गई।

उज्जैन के जागरूक वासियो का धन्यवाद जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हमारा साथ दिया ओर पत्रकार भाइयो का भी आभार जिन्होंने उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के मारपीट के मुद्दे को ज्वलंत तरीके से उठाया।
उज्जैन एस पी साहब ने भी पूरे पुलिस अमले को किसी पर भी अकारण हाथ उठाने पर आगाह किया है।

उज्जैन एस पी साहब व आई जी साहब का व्यवहार भी हमारे प्रति बहुत अच्छा रहा,अब कलेक्टर उज्जैन की बारी है मंदिर समिति की बारी है कि सिक्युरिटी बाउंसर ओर पंडे जी पर क्या कार्यवाही करते है,वरना हम तो कल भी भूख हड़ताल पर बैठे थे और आगे भी बैठने को तैयार है।”