आदतन अपराधी 10 हजार का इनामी लुटेरा देशी कट्टे के साथ पकड़ाया
Ratlam : जिले की आलोट पुलिस को 1आदतन अपराधी को नगर के एक व्यक्ति के कार्यालय में धुसकर सिर पर रिवाल्वर तानकर गल्ले में रखें 3 लाख रुपए लुटने के मामले गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी द्वारा लुटने के मामले में 05-जनवरी- 2022 को फरियादी लोकेश पिता जगदीश चन्द्र पोरवाल निवासी रानीपुरा ने आलोट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके कार्यालय मे घुसकर सिर पर कट्टा अड़ाकर गल्ले मे रखे करीबन 03 लाख रुपए लूटकर उसे कार्यालय में बंदकर भाग गए हैं।फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आलोट थाने पर अपराध क्रमांक 17/2022 धारा 394,342,506 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
लुटेरो की गिरफ्तारी को लेकर तत्कालीन एसपी ने 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित करते हुए अपराधियों को तत्काल पकडने के निर्देश थाना प्रभारी आलोट शिवमंगल सिंह सेंगर को दिए गए थे। थाना प्रभारी सेंगर ने पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही करते मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी प्रेमसिंह पिता गोकुल सिंह निवासी राजपुरा डग झालावाड़ को गंगधार जिला झालवाड से पकडा। पुलिस ने आरोपी से पुछताछ में घटना में उपयोग किया गया देशी कट्टा 12 बोर और 1 जिंदा कारतुस सकुनत ग्राम राजपुरा डग से जप्त किया।आरोपी से पुछताछ करने पर उसने अपने साथी आरोपी के साथ मिलकर पुर्व में नागेश्वर उन्हेल मे 28 लाख रुपए तथा डग मे 08 लाख रुपए की लूट करना कबूला।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश कर 31 जुलाई तक का रिमांड लिया हैं। पुलिस रिमांड अवधि में आरोपी से अपराध तथा अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करेगी।पकड़ाए आरोपी का नाम प्रेमसिंह पिता गोकुल सिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 22 साल निवासी राजपुरा डग झालावाड़ हैं।आरोपी द्वारा राजस्थान के गंगधार जिला झालावाड में लूट के प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
थाना डग जिला झालावाड अप.क्र.106/2022 धारा 392,341भादवि
थाना उन्हेल जिला झालावाड में अपराध क्रमांक 140/22 धारा 394,341 ,323,34 भादवि है।पुलिस ने आरोपी से घटना में उपयोग किया एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतुस बरामद किया हैं।अपराधी को पकड़ने में निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर,उपा निरीक्षक कुलदीप डाबी,सहायक उपनिरीक्षक कैलाश बोराना,आरक्षक राजेश चौधरी,धीरज सिंह,शक्तिपाल सिंह, आदिल खान की विशेष भूमिका रहीं।